साढ़े चार घंटे विलंब से पहुंची विक्रमशिला एक्सप्रेस

देश की राजधानी और आसपास के क्षेत्र में कोहरे के कारण डाउन रूट की ट्रेनों का परिचालन सोमवार को भी लगातार जारी रहा.

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 8:19 PM

जमालपुर. देश की राजधानी और आसपास के क्षेत्र में कोहरे के कारण डाउन रूट की ट्रेनों का परिचालन सोमवार को भी लगातार जारी रहा. इस सिलसिले में दिल्ली की ओर से आने वाली कई ट्रेन अपने निर्धारित समय से काफी विलंब से चलकर जमालपुर पहुंची. 12368 डाउन आनंद विहार-भागलपुर विक्रमशिला सुपरफास्ट एक्सप्रेस लगभग 4:30 घंटे लेट चलकर आई. ट्रेन का जमालपुर पहुंचने का निर्धारित समय प्रातः 6:32 बजे है, परंतु यह ट्रेन पूर्वाह्न 11:05 बजे जमालपुर पहुंची. 15734 डाउन भटिंडा-बालूरघाट फरक्का एक्सप्रेस और 13334 डाउन पटना-दुमका एक्सप्रेस एक-एक घंटा लेट चलकर पहुंची. जबकि 15657 डाउन दिल्ली- कामाख्या ब्रह्मपुत्र मेल लगभग 2 घंटे विलंब से चली. इस ट्रेन का जमालपुर पहुंचने का निर्धारित समय संध्या 17:58 बजे है, परंतु यह ट्रेन रात्रि 20:00 बजे के बाद जमालपुर पहुंची.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version