13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला की हत्या पर भड़का ग्रामीणों का आक्रोश, शव को सड़क पर रखकर किया प्रदर्शन

शव को सड़क पर रखकर किया प्रदर्शन

प्रतिनिधि, मुंगेर. वासुदेवपुर थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव में शनिवार की रात दबंगों द्वारा घर में घूस कर 34 वर्षीय महिला पिंकी देवी की हत्या के बाद रविवार को ग्रामीणों का आक्रोश भड़क उठा और शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया. सूचना पर जब वासुदेवपुर थानाध्यक्ष पुलिस टीम के साथ पहुंची तो ग्रामीण उन पर आरोपितों की मदद करने का आरोप लगाते हुए पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दिया. इसके बाद एसडीओ सदर शैलेंद्र कुमार सिंह व एसडीपीओ सदर राजेश कुमार वहां पहुंचे और समझा-बुझा कर ग्रामीणों को शांत कराया. इस घटना में पुलिस ने जहां पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया. वहीं ग्रामीणों की शिकायत पर अभियुक्तों के वासा और गोदाम पर छापेमारी कर देसी कट्टा, जिंदा कारतूस और भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया. ग्रामीणों का भड़का आक्रोश, पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुक्रवार की देर शाम शेरपुर निवासी बंटी सिंह व लुखो यादव उर्फ सुनील यादव के पुत्र के बीच साइकिल हटाने को लेकर मारपीट हुई थी. इसके बाद लुखो यादव उसके सहयोग बंटी सिंह के घर पर धावा बोल कर लाठी, डंडा, लोहे के सर से घर वालों की जमकर पिटाई कर दी. इसमें बंटी सिंह की पत्नी 34 वर्षीय पिंकी देवी की मौत हो गयी, जबकि बंटी सिंह सहित उसके घर के महिला-पुरुष घायल हो गये. रविवार को ग्रामीणों का आक्रोश भड़क उठा और अभियुक्तों के घर पर हमला बोल दिया. जबकि शव को गांव में रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया. ग्रामीण पुलिस पर आरोपितों को सहयोग करने का आरोप लगाते हुए पुलिस के खिलाफ नारेबजी की. एसडीओ व एसडीपीओ ने कराया शांत, पुलिस बल तैनात सूचना मिलते ही एसडीओ सदर शैलेंद्र कुमार सिंह, एसडीपीओ सदर राजेश कुमार कई थानों की पुलिस के साथ शेरपुर पहुंचे. उन्होंने आक्रोशित लोगों को समझाया कि पुलिस कार्रवाई कर रही है. जिस पर ग्रामीणों ने कहा कि जब तक गिरफ्तारी नहीं होती है तब तक शव का अंतिम संस्कार नहीं किया जायेगा. वहां मौजूद जिला परिषद सदस्य संजय कुमार सिंह, भाजपा नेता शंभु शरण राय सहित अन्य बुद्धिजीवियों के सहयोग से ग्रामीणों के साथ अधिकारियों ने बैठक की. अधिकारियों ने बताया कि पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इसके बाद ग्रामीणों का आक्रोश शांत हुआ. इधर, घटना के बाद दो पक्षों में तनाव व्याप्त है. इसे लेकर वहां पर एक पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में 15 की संख्या में बिहार सशस्त्र विशेष पुलिस बल को तैनात किया गया है. ताकि किसी प्रकार की विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न हो. हत्या के मामले में पांच गिरफ्तार, भेजा गया जेल मुंगेर. वासुदेवपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि मृतका के पति बंटी कुमार सिंह के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें 15 लोगों को नामजद किया गया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लुखो यादव उर्फ सुनील यादव, उनकी पत्नी किरण देवी, सावन कुमार, रंजीत यादव व नूतन देवी को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. पुलिस टीम ने आरोपितों के बासा और मवेशी रखने के गोदाम पर छापेमारी की. जहां से पुलिस ने एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस व छोटी-बड़ी 30 बोतल ब्रांडेड विदेशी शराब जब्त किया. कहते हैं पुलिस अधीक्षक पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि महिला हत्याकांड में मृतका के पति के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें 15 लोगों को नामजद किया गया है. पुलिस ने दो महिला सहित कुल 5 आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. देसी कट्टा, कारतूस व शराब बरामद किया है. परिजनों व बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल, मिली प्रशासनिक सहायता मुंगेर. मृतका अपने पीछे चार बच्चों को छोड़ गयी. सबसे बड़ा 15 वर्षीय गौरव कुमार है. जिससे लड़ाई के बाद यह विवाद हुआ था. उसके बाद 13 वर्षीय सपना, 11 वर्षीय सौरभ व 8 वर्षीय कृष्णा कुमार है. मौत के बाद बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है. विदित हो कि बंटी सिंह काफी गरीब है और सब्जी बेचकर अपना और अपने परिवार का भरण-पोषण करता है. पत्नी की मौत के बाद वह सदमे में चला गया है. इधर, एसडीओ ने पारिवारिक लाभ के तहत 20 हजार व कबीर अंतयेष्टि के तहत 3 हजार नकद राशि प्रदान परिजनों को दिया, जबकि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने का आश्वासन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें