Loading election data...

पानी की समस्या से परेशान ग्रामीणों ने किया खड़गपुर-तारापुर मुख्य मार्ग को जाम

पानी की समस्या से परेशान ग्रामीणों ने किया खड़गपुर-तारापुर मुख्य मार्ग को जाम

By Prabhat Khabar News Desk | May 8, 2024 9:59 PM

प्रतिनिधि, टेटियाबंबर. प्रखंड की बनगामा पंचायत के वार्ड-7 राजारानी तालाब के ग्रामीणों ने पानी की समस्या से परेशान होकर बुधवार को तारापुर-खड़गपुर मुख्य मार्ग को गांव के ही समीप जाम कर दिया. आक्रोशित ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन और पीएचईडी विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. जाम तीन घंटे तक रही और दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. इस कारण राहगीरों व यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. आक्रोशित ग्रामीण पुतुल देवी, लीला देवी, देवकी बिंद, बादल कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री साथ निश्चय की योजना के तहत यहां जल मीनार का निर्माण कराया गया है, लेकिन दस दिनों से मोटर खराब रहने के कारण पानी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. पीएचइडी विभाग को पत्र देकर रिपेयरिंग करने की मांग की गयी, लेकिन हमारे मांग को अनसुना कर दिया गया. जबकि पानी के लिए हमलोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जल संकट का निदान नहीं निकलने पर ही हमलोगों ने लाचार होकर सड़क जाम किया है. महिला-पुरुष सभी डब्बा, बाल्टी लेकर सड़क पर उतर गये थे. जाम की सूचना पर खड़गपुर पुलिस वहां पहुंची और जाम तुड़वाने का प्रयास किया गया, लेकिन ग्रामीण मोटर को ठीक कर पानी चालू करने की मांग करते पर डटे रहे. इसके बाद पंचायत प्रतिनिधि भी वहां पहुंचे. पंचायत प्रतिनिधि व पुलिस प्राधिकारी के आश्वासन के बाद जाम को हटा. करीब तीन घंटे तक जाम के कारण राहगीर व यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version