गाय लेकर जा रहा वाहन को ग्रामीणों ने पकड़ा, पुलिस ने पांच गाय को किया बरामद
पुलिस ने पांच गाय को किया बरामद
प्रतिनिधि, धरहरा. धरहरा थाना क्षेत्र के धरहरा प्राचीन काली स्थान मुख्य सड़क के पास रविवार की सुबह ग्रामीणों ने मवेशी से भरे एक पिकअप वाहन को पकड़ा. हालांकि, इस दौरान ग्रामीणों द्वारा वाहन से सभी छह गायों को उतार लिया गया, जबकि मौका पाकर चालक वाहन लेकर फरार हो गया. बताया गया कि रविवार की सुबह एक पिकअप वाहन मुंगेर की ओर जा रहा था, इसमें गाय लदी थी. इसी बीच धरहरा कालीस्थान के पास सात दिवसीय भागवत कथा को लेकर कुछ ग्रामीण वाहनों से चंदा ले रहे थे. इसी क्रम में पिकअप वाहन को भी चंदा के लिये रोका गया. इसके बाद ग्रामीणों की नजर वाहन पर लदे गाय पर पड़ी. इसके बाद ग्रामीणों द्वारा वाहन और चालक को पकड़ लिया गया. साथ ही वाहन से सभी गायों को मुक्त कराया गया. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी, जबकि मौका पाकर पिकअप चालक वाहन लेकर फरार हो गया. ग्रामीणों के अनुसार, पिकअप चालक द्वारा अपना नाम मुंगेर शहर के सुतुरखाना निवासी गोपाल खलीफा बताया. जो अपने परिवार के भरण-पोषण को लेकर सभी गायों को लखीसराय जिला के चानन थाना क्षेत्र से खरीदा कर ला रहा था. धरहरा थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि छह गाय को ग्रामीणों ने पकड़कर रखा है. इसके बाद सूचना पर पुलिस पहुंची. जहां से पांच गाय को बरामद किया गया. हालांकि, पिकअप चालक वाहन लेकर फरार हो गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है