गुणवत्ताविहीन शौचालय निर्माण का ग्रामीणों ने किया विरोध
प्रखंड की जोरारी पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय खरवा में गुणवत्ताविहीन शौचालय का निर्माण किये जाने का ग्रामीणों ने विरोध किया है.
प्रतिनिधि, असरगंज. प्रखंड की जोरारी पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय खरवा में गुणवत्ताविहीन शौचालय का निर्माण किये जाने का ग्रामीणों ने विरोध किया है. ग्रामीण कृष्ण रविदास, अशोक रविदास, लक्ष्मण रविदास ने बताया कि स्कूल के पीछे दो शौचालय बना हुआ है. इसके बाद भी विद्यालय के सामने शौचालय का नया निर्माण कराया जा रहा है. शौचालय में घटिया ईंट का प्रयोग किया जा रहा है. जबकि प्रधानाध्यापक द्वारा बिना विभाग के अनुमति लिए ही छत पर निजी इस्तेमाल के लिए एक शौचालय बनाया गया है. प्रधानाध्यापक एक कमरे को अपने रहने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं. विद्यालय के चार कमरे में कक्षा आठ तक की पढ़ाई होती है. एक कमरा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ग की पढ़ाई कराई जा रही है. विद्यालय में डेक्स-बेंच नहीं रहने के कारण वर्ग 6 के बच्चे नीचे दरी पर बैठकर पढ़ाई करते हैं. जबकि विद्यालय में कुल नामांकित बच्चों की संख्या 296 है और प्रतिदिन 250 से अधिक बच्चे विद्यालय में अध्ययन के लिए पहुंचते हैं. वहीं तीन माह से बच्चों को पीने के पानी की समस्या हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है