17.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Munger news : ग्राम सभा में पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीणों ने लिया स्वच्छता का संकल्प

पंचायत प्रतिनिधि एवं ग्रामीणों ने गांव को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए स्वच्छता का संकल्प लिया

धरहरा. अमारी पंचायत के मरपाकला गांव में गुरुवार को ग्रामसभा का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता अमारी पंचायत के मुखिया अरुण साहु ने किया. मौजूद पंचायत प्रतिनिधि एवं ग्रामीणों ने गांव को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए स्वच्छता का संकल्प लिया, जिसके बाद ग्रामसभा का शुभारंभ किया. ग्रामसभा के माध्यम से जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने मद से पंचायत के विकास के लिए किए जाने वाली विकासात्मक योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दिया. मुखिया ने कहा कि ग्रामसभा का उद्देश्य है कि सरकार की हर एक योजना की जानकारी पंचायत के प्रत्येक ग्रामीणों तक पहुंचाना है. ताकि ग्रामीणों की जरूरत के अनुसार योजना का चयन किया जा सके. उन्होंने सरकार की महत्वपूर्ण योजना जल-नल, वृक्षारोपण, स्वास्थ्य, शिक्षा, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, राशन सहित अन्य योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों दी. ग्रामीणों ने विद्यालय भवन की जर्जर स्थिति के साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र का अपना भवन नहीं होने का मुद्दा उठाया. जबकि सामुदायिक भवन को अतिक्रमण मुक्त करवाने की बात कही. 70 वर्षीय लगनी देवी ने डीलर द्वारा राशन नहीं दिएजाने का मुद्दा उठाया, तो डब्लू गुप्ता ने गली के लिए जमीन देने के बावजूद गली निर्माण नहीं होने की बात कही. लोगो ने एक स्वर में अमारी पंचायत में शराब के सेवन पर रोक लगाने की मांग रखी. मो. नीरज कुमार यादव, पंचायत सचिव आशीष काजी, पिरामल फाउंडेशन के राजेश कुमार, स्वास्थ्य विभाग से संतोष कुमार, कृषि सलाहकार, स्वच्छता पर्यवेक्षक रूही कुमारी सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें