स्वामी विवेकानंद की जयंती पर ग्रामीणों को स्वस्थ रहने का दिया गया सुझाव
स्वामी विवेकानंद की जयंती पर रविवार को जिले के विभिन्न प्रखंडों में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व सेवा भारतीय के संयुक्त तत्वावधान में स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर मनायी गयी.
प्रतिनिधि, तारापुर/ हवेली खड़गपुर/ बरियारपुर स्वामी विवेकानंद की जयंती पर रविवार को जिले के विभिन्न प्रखंडों में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व सेवा भारतीय के संयुक्त तत्वावधान में स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर मनायी गयी. शिविर में ग्रामीण क्षेत्र की महिला-पुरुषों की स्वास्थ्य जांच की गयी और चिकित्सकीय परामर्श देकर दवा दिया गया. इसके उपरांत स्वामी विवेकानंद की जीवनी से भी अवगत कराया गया. तारापुर . स्वामी विवेकानंद की जयंती पर सरस्वती शिशु मंदिर धौनी व पुरानी बाजार स्थित ठाकुरबाड़ी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अंतरराष्ट्रीय संस्था सेवा भारती व नेशनल मेडिको संगठन के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया. सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित जांच शिविर में जेएमएनएम भागलपुर से आये डाॅ बी कुमार पंजियारा ने चिकित्सकों की टीम के साथ लगभग सौ व ठाकुरबाड़ी में खगड़िया से आये डाॅ नंदकिशोर ने 135 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की. शिविर में उच्च रक्तचाप, मधुमेह, वायरल फीवर से ग्रसित मरीजों को नि:शुल्क दवा उपलब्ध कराया गया. जानकारी देते भाजपा के राष्ट्रीय पैनलिस्ट सह प्रदेश प्रवक्ता जयराम विप्लव ने बताया कि नर सेवा ही नारायण सेवा है. मौके पर जिला बौद्धिक प्रमुख बच्चन, खंड कार्यवाह आनंदी पंडित, सह खंड कार्यवाह मुकेश कुमार, चंद्रशेखर कुमार विष्णु, भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष धर्मवीर भारती, जिला महामंत्री मनमोहन चौधरी, पूर्व नगर अध्यक्ष शंभु शरण चौधरी, विपत कुमार सहित संघ के सदस्य मौजूद थे. हवेली खड़गपुर. प्रखंड के दो अलग-अलग जगहों पर स्वामी विवेकानंद के जन्मदिन पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व सेवा भारती के संयुक्त तत्वावधान में स्वास्थ्य सेवा यात्रा के तहत नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया. पहला शिविर प्रखंड के बैजलपुर पंचायत के प्रसंडो गांव में लगा. जहां खगड़िया के सिविल सर्जन डॉ रवि शंकर, डॉ हेमंत, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ अभिषेक, सौरव अर्पित, शबनम ने शिविर का शुभारंभ किया. वहीं दूसरा शिविर रमनकाबाद पश्चिमी के बड़की हथिया गांव में हाट चौक के समीप लगाया गया. जहां डॉ ज्ञान भूषण, डॉ प्रशांत, सौरभ केजरीवाल, स्नेहा प्रिया ने शुभारंभ किया. शिविर में लोग अपने-अपने स्वास्थ्य की जांच करवा कर चिकित्सक से उचित परामर्श के साथ दवाई प्राप्त किये. मौके पर हेमंत सिंह, टुनटुन ठाकुर, मंटू ठाकुर, सदानंद कुमार, हरिमोहन तुरी, अमरजीत कुमार, अजीत सिंह, खंड कार्यवाह कुणाल किशोर, खंड शारीरिक शिक्षण कार्य प्रमुख निरंजन कुमार मंडल, धमेंद्र उर्फ सिंटू सिंह, सहित स्वयंसेवक उपस्थित थे. बरियारपुर. स्वामी विवेकानंद की जयंती पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुसांगिक संगठन सेवा भारती व एनएमओ द्वारा प्रखंड के ऋषिकुंड हॉल्ट व उभ्भी वनवर्षा रतनपुर में चिकित्सा जांच शिविर लगाया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खंड कार्यवाहक मोहित राज आनंद ने किया. उभ्भीवनवर्षा में मुख्य चिकित्सक डॉ अफरुज सहित सहायक चिकित्सक प्रेरणा, आलोक, अभिषेक, हरसती ने 110 व काला टोला ऋषिकुंड हॉल्ट पर मुख्य चिकित्सक डॉ रविसागर व सहायक चिकित्सक डॉन नंदनी, राहुल कुमार व दयानंद कुमार ने 87 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की और दवाई दिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में आजाद हिंद सामाजिक संगठन के सदस्यों ने सहयोग किया. मौके पर अंजनी कुमार चौधरी, रामदिलीप पासवान, पियुष, दिव्यांशु गौरव, रितिक, विशाल, अभय, रितिक, शिवम, नीतीश उपस्थित थे. प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागी हुए सम्मानित, कुणाल रहा प्रथम हवेली खड़गपुर. स्वामी विवेकानंद जयंती सह राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर रविवार को नगर के पंचकुमारी कन्या उच्च विद्यालय में 8 जनवरी को आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा की गयी. प्रतियोगिता में अव्वल स्थान आने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया. इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक राजीव कुमार सिंह, एसडीओ राजीव रोशन, एसएसबी हवेली खड़गपुर के उप निरीक्षक, थानाध्यक्ष एसके मिश्रा, अभाविप के उपाध्यक्ष प्रिंस रतन ने स्वामी विवेकानंद व भारत माता की तस्वीर पर पुष्प अर्पण व दीप प्रज्वलित कर किया. संचालन शुभम केशरी ने किया. इसके बाद प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा की गयी. जिसमें कुणाल कुमार प्रथम, आर्यन कुमार द्वितीय व अस्मिता व दीपिका तृतीय स्थान पर रही. जबकि टॉप-10 में 16 प्रतिभागियों ने बाजी मारी. सभी सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. मौके पर जिला संयोजक अंकित जायसवाल, संगठन मंत्री दिनेश यादव, नगर मंत्री सौरभ झा, कार्यक्रम प्रमुख नितेश मिश्रा, प्रदेश सोशल मीडिया सह संयोजक सत्यम कुमार निराला, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजीव आनंद, राजीव नयन, आर्यन केसरी सहित छात्र-छात्राएं व गणमान्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है