प्रतिनिधि, जमालपुर. आदर्श थाना भवन जमालपुर में रविवार को विसर्जन समिति जमालपुर के पदाधिकारी के साथ बैठक की गयी. इसकी अध्यक्षता थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने की. बैठक में सीओ विवेक आनंद उपस्थित थे. बैठक में दुर्गा पूजा और दशहरा का त्योहार सद्भाव पूर्ण माहौल में शांतिपूर्वक मनाने का निर्णय लिया गया. इस दौरान थाना अध्यक्ष ने पूजा समिति के प्रतिनिधियों को कई प्रकार के निर्देश दिये. उन्होंने बताया कि सभी पूजा पंडाल में पूजा समिति अपने स्तर से सीसीटीवी कैमरा लगायेंगे. पूजा पंडाल में महिला व पुरुष श्रद्धालुओं को अलग रखने के लिए बैरिकेडिंग किया जायेगा. साथ ही सभी पूजा समिति अपने क्षेत्र के मेधावी और होनहार एक बच्चा को सम्मानित करेगा. वही पूजा समिति द्वारा ही वहां के वालंटियर को पहचान पत्र जारी किया जायेगा. जिस पर पूजा समिति के अध्यक्ष वहां तैनात लाइजनिंग पुलिस अधिकारी और खुद थाना अध्यक्ष का हस्ताक्षर होगा. यह पहचान पत्र बनाने की जिम्मेदारी समय रहते पूजा समिति को निभानी होगी. थाना अध्यक्ष ने बताया कि जमालपुर की प्रतिमाओं का विसर्जन शोभायात्रा 13 अक्तूबर रविवार की रात को निकलेगी. इसके लिए यहां की पूजा समिति और विसर्जन समिति की सहमति से समय का निर्धारण कर दिया गया है. निर्धारित समय पर सभी पूजा समिति की प्रतिमा जुबली बेल चौक पहुंचेगी. इसके साथ ही थाना के पुलिस अधिकारी के साथ एक ट्राली कारीगर को भी रखा जायेगा. जो जरूरत पड़ने पर त्वरित रूप से ट्रॉली का चक्का दुरुस्त करेंगे. इतना ही नहीं लाइजनिंग पुलिस अधिकारी की यह जिम्मेवारी होगी कि वह शांतिपूर्वक माहौल में विसर्जन शोभायात्रा के साथ चलेंगे और विसर्जन करने के उपरांत ही थाना में रिपोर्ट करेंगे. मौके पर पुलिस अधिकारी यशोदा कुमारी, चंद्रचूड़ साक्षी, प्रमोद पासवान, बबलू पासवान, मो. मुकीम, जुम्मन आलम, बमबम यादव, शंकर सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है