27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंगेर विश्वविद्यालय में वोकेशनल कोर्स के सीट निर्धारण पर लटकी तलवार

मुंगेर विश्वविद्यालय में वोकेशनल कोर्स के सीट निर्धारण पर लटकी तलवार

सरकार द्वारा 15 जून को ही पत्र भेजकर वोकेशनल कोर्स के पूर्व के सत्र से संबंधित जानकारी सहित मांगी गयी थी अन्य जानकारी

मुंगेर

मुंगेर विश्वविद्यालय के पांच कॉलेजों द्वारा इस साल वोकेशनल कोर्स के बीसीए एवं बीबीए के लिए संबद्धन को लेकर आवेदन किया गया था. लेकिन इन कॉलेजों में वोकेशनल कोर्स के लिए सीटों के निर्धारण पर तलवार लटक गयी है, क्योंकि सरकार द्वारा सीटों के निर्धारण को लेकर पूर्व के सत्रों में छात्र-छात्राओं के नामांकन की स्थिति सहित अन्य जानकारी 15 जून को ही पत्र भेजकर मांगी गयी थी. लेकिन एमयू द्वारा अबतक इस संबद्ध में जानकारी सरकार को नहीं भेजी गयी है.

बता दें कि सत्र 2024-27 में वोकेशन कोर्स के लिए सीट निर्धारण को लेकर उच्च शिक्षा निदेशालय ने सभी कॉलेजों की रिपोर्ट मांगी थी. जिसके लिए निदेशालय से 15 जून को ही पत्र भेजा गया था. पत्र के अनुसार सत्र 2024-25 के लिए सभी कोर्स में सीटों का निर्धारण पिछले साल के नामांकन एवं ऑडिट सहित रिकॉर्ड के आधार पर किया जाना है. वोकेशनल कोर्स में सीट निर्धारण का मामला पिछले सत्र में भी उलझा था. जिसके बाद उच्च शिक्षा निदेशालय से बिना अनुमति के वोकेशनल कोर्स में नामांकन पर रोक लगा दी गयी थी. पत्र में निदेशालय द्वारा महाविद्यालय का नाम, पाठ्यक्रम की सूची, आवंटित राशि, सत्र 2023-26 में नामांकित विद्यार्थियों की संख्या, उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं की संख्या, एआईसीटीई से अनुमति की स्थिति, सत्र 2023-26 के लिए अंकेक्षण की स्थिति, नामांकन की प्रक्रिया तथा आरक्षण पालन नियम की जानकारी मांगी गयी है.

कहते हैं कुलसचिव

एमयू के कुलसचिव कर्नल विजय कुमार ठाकुर ने बताया कि सभी जानकारी की रिर्पोट तैयार की जा रही है. जिसे जल्द ही उच्च शिक्षा निदेशालय को भेज दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें