Loading election data...

सीओ की मनमानी के विरोध में वोट बहिष्कार का एलान

प्रखंड की करहरिया पश्चिमी पंचायत के वार्ड संख्या 7 दासटोला के मतदाताओं ने शुक्रवार को अंचलाधिकारी की मनमानी के विरोध में आगामी 13 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में वोट बहिष्कार करने का निर्णय लिया

By Prabhat Khabar News Desk | May 10, 2024 10:15 PM

प्रतिनिधि, बरियारपुर. प्रखंड की करहरिया पश्चिमी पंचायत के वार्ड संख्या 7 दासटोला के मतदाताओं ने शुक्रवार को अंचलाधिकारी की मनमानी के विरोध में आगामी 13 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में वोट बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. महादलित सदानंद दास, रंजीत दास, सुनील कुमार दास, दिलीप दास, फकीर दास, छटू दास, प्रमिला देवी सहित अन्य ने समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा कि महादलितों के लिए बिहार महादलित विकास मिशन के तहत सामुदायिक भवन का निर्माण किया जाना था. जिसका खाता, खसरा, रकवा सहित अनापत्ति प्रमाण पत्र के लिए सीओ को आवेदन दिया गया था, लेकिन एक साजिश के तहत दूसरे जमीन का अनापत्ति प्रमाण पत्र अंचल अधिकारी द्वारा दे दिया गया जो गड्ढेनुमा है. जिस पर सामुदायिक भवन का निर्माण नहीं किया जा सकता है. इसलिए हमलोग वोट का बहिष्कार करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version