19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खड़गपुर व टेटियाबंबर प्रखंड के 16 पैक्स चुनाव को लेकर आज डाले जायेंगे वोट

37 हजार 801 मतदाता अपने माताधिकार का प्रयोग करेंगे.

दोनों प्रखंडों 3701 मतदाता आज करेंगे अपने मतदाधिकार का प्रयोग

खड़गपुर / टेटियाबंबर

हवेली खड़गपुर और टेटिया बंबर प्रखंड में पैक्स चुनाव के लिए आज शुक्रवार को वोट डालें जायेंगे. जिसकी सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. मतदानकर्मी दोनों प्रखंडों के कलस्टर सेंटर से कागजात व मतदान सामग्री लेकर गुरुवार को अपने-अपने मतदान केेंद्र के लिए रवाना हो गये. दोनों प्रखंड के 16 पैक्स का चुनाव होना है. जिसके लिए 37 हजार 801 मतदाता अपने माताधिकार का प्रयोग करेंगे. इधर मतदान को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. सुबह 7 बजे वोटिंग शुरू होगी, जो अपराह्न 3 बजे तक चलेगा.

हवेली खड़गपुर में 12 पैक्स पर 28299 मतदाता डालेंगे वोट

शुक्रवार को तीसरे चरण में हवेली खड़गपुर प्रखंड में 12 पैक्स के लिए वोट डाले जायेंगे. जिसको लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. इस पैक्स चुनाव में 28 हजार 299 मतदाता पैक्स अध्यक्ष व सदस्य के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. बैजलपुर पैक्स में अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह के निर्विरोध निर्वाचन के बाद यहां चुनाव नहीं होगा. जबकि 12 पैक्स के लिए कुल 46 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. नगर के राजेंद्र कृष्ण उच्च विद्यालय में मतों की गणना 30 नवंबर को होगी. गुरुवार को चुनाव को लेकर राजेंद्र श्री कृष्ण उच्च विद्यालय स्थित क्लस्टर सेंटर से मतदानकर्मी चुनाव और मतदान प्रक्रिया से जुड़े कागजात, मतपेटी सहित अन्य सामान प्राप्त कर मतदान केंद्र के लिए रवाना हुए. निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रियंका कुमारी ने बताया कि 46 मतदान केंद्र पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. प्रशासन पैक्स चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने को लेकर प्रतिबद्ध है.

एक नजर इस पर

पैक्स मतदाताओं की संख्या अध्यक्ष पद के उम्मीदवार की संख्या

अग्रहण 2728 2

बहिरा 2335 2

बढ़ौना 2014 2

बरूई 1680 3

दरियापुर एक 2359 3

गंगटा 2761 2

कौड़िया 2098 2

मंझगांय 2260 3

मुरादे 2456 5

मुढ़ेरी 3239 3

नाकी 2139 2

तेलियाडीह 2230 2

———————————————————

टेटियाबंबर में चार पैक्स के लिए आज होगा वोटिंग

टेटियाबंबर : तीसरे चरण मे चार पैक्स के लिए शुक्रवार को वोट डाला जायेगा. जिसो लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है. मतदान कर्मी मतदान सामग्री लेकर गुरुवार को अपने-अपने बूथों पर रवाना हो गये. प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि यहां पांच पैक्स का चुनाव होना था. लेकिन बनगामा पैक्स अध्यक्ष पद सहित प्रबंध कार्यकारिणी समिति सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हो गये है. अब चार पैक्स के लिए वोटिंग होगी. टेटिया पैक्स के तीन अध्यक्ष और तीन कार्यकारिणी समिति सदस्य के लिए 1948 मतदाता जगन्नाथ उच्च विद्यालय में बनाये गये तीन बूथों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जबकि भूना पैक्स चुनाव में 3920 मतदाता मध्य विद्यालय भूना में बनाये गये 6 मतदान केंद्र, धोरी पैक्स के लिए 2010 मतदाता मध्य विद्यालय खगरों में बनाये गये मतदान केंद्र एवं छाता लश्करा पैक्स के लिए 3634 मतदाता उच्च विद्यालय देवघरा एवं मध्य विद्यालय ठारा में बनाये गये 6 मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. सभी बूथों पर सुबह 7:00 से लेकर 3:00 तक मतदान होगा. इधर शांतिपूर्ण चुनाव कराने को लेकर टेटिया बंपर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार केहरी ने शांति व्यवस्था बनाए जाने को लेकर सभी 18 बूथों पर फ्लैग मार्च किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें