munger news : जमालपुर में कड़ी सुरक्षा के बीच रेलवे के यूनियन की मान्यता के लिए मतदान आरंभ
क्रेन शॉप स्थित मतदान केंद्र पर अधिक रही महिला मतदाता
जमालपुर. लगभग 13 वर्ष बाद रेल मजदूर संगठन की मान्यता को लेकर जमालपुर रेल कारखाना में मतदान बुधवार की सुबह से आरंभ हो गया. मतदान को लेकर रेल क्षेत्र में बनाए गए मतदान केंद्रों पर रेलवे सुरक्षा बल द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. इस बीच रेल इंजन कारखाना जमालपुर के एक दर्जन मतदान केंद्रों पर सुबह से ही रेल कर्मियों ने मतदान किया.
क्रेन शॉप स्थित मतदान केंद्र पर अधिक रही महिला मतदाता
बताया गया कि रेल इंजन कारखाना जमालपुर में गुरुवार को भी मतदान किया जाएगा, क्योंकि शेड्यूल के अनुसार कारखाना के रेलकार में सुविधा के अनुसार दो दिनों में किसी एक दिन अपना वोट डाल सकते हैं. वहीं ओपन लाइन के रेल कर्मियों के लिए मतदान करने की अंतिम तिथि छह दिसंबर शुक्रवार तक निर्धारित है. रेल इंजन कारखाना जमालपुर के विभिन्न मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाता रेलकर्मियों के पहुंचने का सिलसिला आरंभ हो गया था. कारखाना में 12 स्थान पर मतदान केंद्र बनाए गए थे. जहां सबसे अधिक मतदाता क्रेन शॉप स्थित मतदान केंद्र पर देखा गया. जहां महिला मतदाता रेल कर्मियों की बड़ी जमात पंक्ति में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रही थी. दूसरी तरफ एमटीएस शॉप कार्यालय में भी वोट डालने के लिए रेल कर्मियों की कतार देखी गयी. अन्य मतदान केंद्रों पर भी कुछ इसी प्रकार की स्थिति रही. भोजन अवकाश के समय पूर्वाह्न 11 से 12 बजे तक बड़ी संख्या में रेल कर्मी मतदान करने मतदान केंद्र पर पहुंचे थे. इस बीच मुख्य कारखाना प्रबंधक विनय प्रसाद बरनवाल ने भी मतदान केंद्रों का जायजा लिया.
सहायक सुरक्षा आयुक्त ने संभाल रखी थी सुरक्षा बागडोर
यूनियन को मान्यता को लेकर हो रहे मतदान कार्य की सुरक्षा का बागडोर स्वयं सुरक्षा आयुक्त एके सिंह ने संभाल रखी थी. रेलवे सुरक्षा बल कारखाना पोस्ट के इंचार्ज हरिशंकर कुमार उनके साथ थे. जिनके द्वारा प्रत्येक मतदान केंद्र पर तैनात आरपीएफ के अधिकारियों से जानकारी ली जा रही थी. उन्होंने बताया कि मतदान प्रक्रिया की गंभीरता को देखते हुए कारखाना परिसर में पांच दर्जन महिला व पुरुष कांस्टेबल तथा 12 अधिकारियों को अलग-अलग मतदान केंद्रों पर लगाया गया है. उल्लेखनीय है कि मान्यता प्राप्त करने की होड़ में पांच रेल मजदूर यूनियन हैं. जिनमें पूर्व रेलवे कर्मचारी यूनियन, पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस, पूर्व रेलवे मेंस यूनियन, पूर्व रेलवे तृणमूल मेंस कांग्रेस और पूर्वी रेलवे कर्मचारी संघ शामिल है. इस बार 35 प्रतिशत से कम वोट हासिल करने वाले यूनियन को मान्यता नहीं मिलेगी.
12 दिसंबर को कड़ी सुरक्षा के बीच होगा मतगणना
सहायक सुरक्षा आयुक्त ने बताया कि मत पेटिका के लिए वज्र गृह रेल कारखाना के कैश ऑफिस को बनाया गया है. उन्होंने बताया कि कैश ऑफिस की सुरक्षा के लिए भी व्यापक और पुख्ता इंतजाम किया गया है. मतगणना का कार्य 12 दिसंबर गुरुवार को किया जायेगा. मतगणना कार्य की पारदर्शिता बनाए रखने के लिए भी कई कदम उठाये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है