28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सल प्रभावित क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान होगी पहली प्राथमिकता : एडीजी ऑपरेशन

ADG Operation

मुंगेर.एडीजी ऑपरेशन अमृत राज ने कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराना पहली प्राथमिकता है. इसलिए नक्सल क्षेत्र में लगातार सर्च ऑपरेशन चलाएं. नक्सलियों के हर गतिविधियों पर नजर रखे और पुख्ता सूचना मिलने पर सख्ती के साथ कार्रवाई करें. वे मंगलवार को डीआइजी कार्यालय के सभागार में लोकसभा चुनाव को लेकर आयोजित बैठक में को संबोधित कर रहे थे. बैठक में मुंगेर के डीआईजी संजय कुमार एवं एसपी सैयद इमरान मसूद मुख्य रूप से मौजूद थे.एडीजी ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रो में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए अब तक किये गये तैयारियों की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि यूं तो नक्सल संगठन कमजोर हुआ है, लेकिन इसे हमें हल्के में नहीं लेना है. रणनीति तैयार कर नक्सलियों के खिलाफ सीआरपीएफ, एसटीएफ, जिला पुलिस बल संयुक्त रूप से नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन को अंजाम दे. अंतर जिला व अंतर राज्य के साथ समन्वय स्थापित कर नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई करें. बुलेट प्रुफ वाहन सहित अन्य संसाधन को तैयार रखे. किसी भी प्रकार के विस्फोटक की जानकारी के लिए डी -माइनिंग की टीम को पूरी तरह से अलर्ट मोड में रखे. बम विरोधी दस्ता व डॉग स्क्वायड को तैयार रखे. मतदान केंद्रों वाले क्षेत्र में एरिया डोमिनेशन का कार्य अच्छी तरह से करें. मतदान केंद्र तक जाने वाले रास्तों की भी जांच करें. एरिया डोमिनेशन के दौरान बारूदी सुरंगों का पता लगाने के लिए क्षेत्र में पड़ने वाले पुल-पुलिया का डीप सोर्स मेटल डिटेक्टर का प्रयोग करें. उन्होंने कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र के मतदाता भयमुक्त होकर मतदान करें, इसके लिए हमें पूरी तरह से तैयार रहना है. इसलिए रणनीति बना कर तैयारी को अंजाम दें. मौके पर प्रशिक्षु आइपीएस शलैंद्र सिंह, एसटीएफ डीएसपी सुनील कुमार सिंह, एएसपी ऑपरेशन कुणाल कुमार, नक्सल प्रभावित क्षेत्र के सभी एसडीपीओ, थानाध्यक्ष, सीआरपीएफ के अधिकारी सहित अन्य मौजूद थे. मुंगेर में है 108 नक्सल प्रभावित मतदान केंद्र. मुंगेर : जिले में तीन विधानसभा क्षेत्र मुंगेर, जमालपुर व तारापुर है. जहां पर 108 मतदान केंद्र नक्सलियों के गढ़ में है. जहां पर शांतिपूर्ण चुनाव कराना पुलिस के लिए चुनौती भरा होता है. तारापुर विधानसभा जमुई संसदीय क्षेत्र में शामिल है. जहां पहले चरण में चुनाव होना है. तारापुर विधानसभा के नक्सल प्रभावित क्षेत्र के कुल 38 भवनों में 53 मतदान केंद्र है. जिसमें अधिकांश मतदान केंद्र खड़गपुर अनुमंडल में है. जहां पर पहले चरण में वोट डाला जायेगा. जबकि चौथे चरण में मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव है. जिसके जमालपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 55 मतदान केंद्र नक्सलियों के गढ़ में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें