प्रतिनिधि, मुंगेर. मुंगेर लोकसभा चुनाव को लेकर एक ओर जहां चुनाव प्रचार ने जोर पकड़ लिया है, वहीं सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटाफॉर्म पर भी न सिर्फ चुनाव प्रसार किया जा रहा है, बल्कि कथित राजनीतिक धुरंधरों के बीच भी संग्राम छिड़ गया है. इसमें प्रत्याशियों, उसके नेताओं और वोट तक की तरह-तरह की विवेचना की जा रही है. इतना ही नहीं नोटा तक में वोट डालने की बात सोशल मीडिया पर की जा रही है. सोशल मीडिया आज अपनी बातों को रखने का प्रमुख स्थान बन गया है. प्रत्याशियों के पक्ष और विपक्ष में उनके समर्थक लगातार अपने पक्ष की अच्छी चुनावी मुद्दे और विरोधी पक्ष के खराब चुनाव मुद्दे को पोर्टल पर एडिट कर न्यूज को सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर फारवर्ड कर रहे हैं. इधर, खुद को राजनीति का विशेषज्ञ बताने वाले भी ज्ञान देने से पीछे नहीं है. जो लगातार राजनीति पर व्हाटसएप ग्रुप, एक्स, इंस्टाग्राम, यूट्यूब, फेसबुक पर चुनावी ज्ञान दे रहे हैं. किसने किया विकास, किसने नहीं किया विकास, कौन प्रत्याशी करेगा विकास और कौन नहीं इस पर खुल कर मैसेज के माध्यम से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर घमासान मचाये हुए है. इतना ही नहीं प्रत्याशी पसंद नहीं आने पर नोटा में बटन दबाने की बात कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है