मुंगेर नगर निगम का वार्ड पार्षद पटना में गिरफ्तार

मुंगेर न्यायालय में चल रहे वाद संख्या 1041सी/21 में वार्ड आयुक्त के विरुद्ध मुंगेर न्यायालय से गैर जमानती वारंट जारी किया गया था,

By Prabhat Khabar Print | July 2, 2024 10:59 PM

मुंगेर. मुंगेर नगर निगम का एक वार्ड पार्षद मंगलवार को पटना के सचिवालय थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये जाने की सूचना हैै. जानकारी के अनुसार, मुंगेर न्यायालय में चल रहे वाद संख्या 1041सी/21 में वार्ड आयुक्त के विरुद्ध मुंगेर न्यायालय से गैर जमानती वारंट जारी किया गया था, लेकिन मुंगेर पुलिस द्वारा न्यायालय के उक्त वारंट का तामिला नहीं होने से संबंधित वार्ड पार्षद की गिरफ्तारी नहीं हो पायी थी. इधर, बिहार राज्य निर्वाचन आयोग में संबंधित वार्ड आयुक्त के विरुद्ध एक मामले की सुनवाई पटना में चल रही थी और आज जब वह वार्ड आयुक्त सुनवाई के लिये वहां पहुंचा तो सचिवालय थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. अब उस वार्ड आयुक्त को मुंगेर न्यायालय में प्रस्तुत किया जायेगा. डाक्टर्स डे पर सम्मानित हुए डॉ दीपक व डॉ सीमा मुंगेर. शीतल महाशय मेमोरियल सोसायटी मुंगेर द्वारा शहर के जाने माने फिजिशियन डाॅ दीपक कुमार व प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डाॅ सीमा को डाक्टर्स डे पर सम्मानित किया गया. सोसायटी के महामंत्री मनीष कुमार व कोषाध्यक्ष शिशिर कुमार लालू ने दोनों को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि डॉ दीपक व डॉ सीमा मुंगेर के लोगों की सेवा करने में जो अपनापन के साथ-साथ सामाजिक दायित्व का पालन करते है वह काबिले तारीफ है. इसी से प्रेरित होकर शीतल महाशय मेमोरियल सोसायटी ने दोनों लोगों को सम्मानित किया. ऐसे ही लोग इस महंगे स्वास्थ्य व्यवस्था के समय में अपनी सामाजिक दायित्वों का श्रद्धापूर्वक निर्वहन करते हैं. इस कारण ही डाक्टर को धरती पर भगवान का रूप माना जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version