Loading election data...

शौचालय के लिए वार्ड सदस्य का हस्ताक्षर अनिवार्य नहीं

इच्छुक लाभुक प्रखंड कार्यालय पहुंचकर सीधे दे सकते हैं अपना आवेदन : डीडीसी

By Prabhat Khabar News Desk | September 6, 2024 10:34 PM
an image

जमालपुर. जमालपुर प्रखंड के किसी भी पंचायत में शौचालय योजना का लाभ लेने के लिए लाभुक को क्षेत्र के वार्ड सदस्य के हस्ताक्षर की आवश्यकता नहीं है. उक्त बातें शुक्रवार को डीडीसी अजीत कुमार ने जमालपुर प्रखंड कार्यालय निरीक्षण के दौरान कही. उन्होंने कहा कि काफी लंबे समय से यह शिकायत मिल रही थी कि वार्ड सदस्य शौचालय निर्माण के अनुमोदन के लिए राशि की मांग करता है. परंतु वास्तव में वार्ड सदस्य के अनुमोदन की आवश्यकता ही नहीं है. वार्ड सदस्य की यह जिम्मेवारी बनती है कि वह लोगों को शौचालय बनाने के लिए जागरूक करें. इच्छुक लाभुक प्रखंड कार्यालय पहुंचकर सीधे अपना आवेदन दे सकते हैं. उन्होंने कहा कि जमालपुर प्रखंड में चलने वाला आवास योजना का कार्य पूरे जिले में सबसे पीछे चल रहा है, जो अच्छी बात नहीं है. जिलाधिकारी के आदेश पर राशि लेने वाले आवास योजना के लाभुकों को पहले भी आगाह किया गया है कि वे लोग जल्द से जल्द आवास का निर्माण पूरा कर लें. यदि समय पर ऐसे लाभुक आवास का निर्माण पूरा नहीं करते हैं. तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी और दी गयी राशि उनसे वापस ले ली जाएगी. डीडीसी ने कहा कि सरकार की योजना है कि मुंगेर जिला के तमाम प्रखंडों में विलेज ऑर्गेनाइजेशन के लिए भवन का निर्माण किया जाए. परंतु जमालपुर प्रखंड में अब तक इस भवन के निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध नहीं कराया जा सका है. उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि विलेज आर्गेनाइजेशन भवन के निर्माण के लिए जल्द से जल्द जमीन चिन्हित कर इसका प्रस्ताव भेजा जाये. इस दौरान उन्होंने प्रखंड के पंचायत समिति की बैठक के प्रस्ताव की भी समीक्षा की और इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी को कई प्रकार के निर्देश दिये. इसके अतिरिक्त सरकार द्वारा संचालित विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं की अध्ययन स्थिति की जानकारी लेकर उन्होंने योजनाओं की समीक्षा की और उनमें सुधार के लिए कई महत्वपूर्ण टिप्स दिये. डीडीसी ने बाद में प्रखंड कार्यालय जमालपुर के लिए चिन्हित जमीन का सिंचाई विभाग परिसर में जाकर जायजा लिया. उन्होंने बताया कि इस जमीन पर प्रखंड कार्यालय के भवन निर्माण के लिए उन्होंने विभाग को प्रस्ताव भेज दिया है. इस पर विभागीय कार्रवाई की जानी है. प्रखंड कार्यालय निरीक्षण के क्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभात रंजन, अंचल अधिकारी विवेक आनंद, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी रामप्रवेश प्रसाद सहित तमाम प्रखंड कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version