ट्रायल के दौरान सड़क तोड़ कर निकला पानी

कस्तूरबा वाटर वर्क्स से मनियाचौराहा स्थित जलमीनार से पानी ट्रायल के दौरान गुरुवार को कई जगहों पर पाइप में लिकेज की समस्या उत्पन्न हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 6, 2024 10:32 PM

मुंगेर. कस्तूरबा वाटर वर्क्स से मनियाचौराहा स्थित जलमीनार से पानी ट्रायल के दौरान गुरुवार को कई जगहों पर पाइप में लिकेज की समस्या उत्पन्न हो गयी. मनियाचौराहा से मकससपुर तेल गोदाम तक सड़कों पर जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी. जिसके कारण राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना पड़ा. बताया जा रहा है कि मनियाचौराहा में बने जलमीनार से गुरुवार को पानी छोड़ा गया. पानी छोड़ने के कुछ ही मिनटों में सड़क के अंदर बिछाये गये पाईप लाइन में लिकेज की समस्या उत्पन्न हो गयी. हजारों लीटर पानी सड़क तोड़ कर निकल गया. जो पानी सड़कों पर जमा हो गयी. जिसके कारण मनियाचौराहा से मकससपुर तेल गोदाम तक सड़कों पर जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी. यह सड़क पूरी तरह जर्जर है. जिसके कारण सड़क पर बने गड्ढे में पानी जमा हो गया. इतना ही नहीं सड़क के दोनों किनारा कीचड़मय हो गया. जर्जर सड़क पर पानी जमा होने से राहगीरों और स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. सबसे अधिक परेशानी साइकिल, मोटर साइकिल और टोटो चालकों को उठानी पड़ी. जबकि पैदल राहगीर किनार होकर चल रहे थे. स्थानीय लोगों ने बताया कि यह समस्या कई बार उत्पन्न हो चुकी है. हर बार ठीक किया जाता है, फिर भी लिकेज की समस्या पानी छोड़ते ही उत्पन्न हो जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version