गंगा में जलस्तर में वृद्धि जारी, 38.71 मीटर पर पहुंचा पानी

बाढ़ की पुनर्वापसी ने बाढ़ पीड़ितों को किया परेशान, सताने लगी घर वापसी की चिंता

By Prabhat Khabar News Desk | October 3, 2024 12:13 AM

मुंगेर.

गंगा के जलस्तर में वृद्धि जारी है. इस कारण मुंगेर में एक बार फिर से बाढ़ की पुनर्वापसी हो चुकी है. दियारा क्षेत्र को छोड़ कर उन करारी क्षेत्रों में भी पानी आ गया है, जहां से बाढ़ का पानी वापस हो चुका था. इस कारण बाढ़ पीड़ित काफी परेशान हैं. लोगों को एक और जहां घर लौट कर गृहस्थी बसाने की चिंता है, वहीं दूसरी ओर बच्चों की पढ़ाई बुरी तरह से प्रभावित हो रही है. जबकि खेती और किसानी पूरी तरह से ठप है.

38.71 मीटर पर पहुंचा मुंगेर में गंगा का जलस्तर

मुंगेर में गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. प्रति घंटा आधा सेंटीमीटर के हिसाब से पानी में बढ़ोतरी हो रही है. बुधवार की शाम 7 बजे गंगा का जलस्तर 38.71 मीटर पर पहुंच चुका था. जो वार्निंग लेवल 38.33 मीटर से 38 सेंटीमीटर ऊपर और डेंजर लेवर 39.33 मीटर से 62 सेंटीमीटर नीचे है. संभावना व्यक्त की जा रही है. गंगा के जलस्तर में अभी और वृद्धि होगा. केंद्रीय जल आयोग की माने तो पटना के दोनों घाट पर गंगा के जलस्तर में गिरावट हो रही है, जबकि हथिदह में अभी राइजिंग हो रही है. जब हथिदह में पानी घटना शुरू होगा तो मुंगेर में भी जलस्तर में गिरावट होने लगेगी.

बच्चों की पढ़ाई व गृहस्थी की सता रही चिंता

बाढ़ के कारण दियारा क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोगों पलायन कर इधर-उधर शरण लिए हुए हैं. बड़ी आबादी मैदान, सड़क और रेल पटरी के किनारे है. बाढ़ का पानी जब घटने लगा तो बाढ़ पीड़ितों ने राहत की सांस ली. लगा एक-दो दिनों में घर वापसी हो जायेगी. इसे लेकर विस्थापित बाढ़ पीड़ितों ने सामानों को समेटना शुरू कर दिया. उनको लगा कि अब बच्चों की पढ़ाई शुरू होगी. लेकिन गंगा ने एक बार फिर से रौद्र रूप ले लिया. इस कारण बाढ़ पीड़ितों के घर वापसी और बच्चों की पढ़ाई की आशा पर ग्रहण लग गया.

करारी क्षेत्रों के साथ ही शहरी क्षेत्र के लोग भी सहमे

गंगा के बढ़ते जलस्तर के कारण बाढ़ का पानी तेजी से फैलने लगा था. करारी क्षेत्र के जिन खेतों से पानी निकल गया था, उन खेतों में एक बार फिर पानी आ गया. जबकि शहरी क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित इलाकों की ओर भी बाढ़ के पानी ने रुख कर लिया है. इस कारण बाढ़ प्रभावित करारी और शहरी क्षेत्र के लोग डरे व सहमे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version