22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर के हृदयस्थली जुबली बेल चौक पर अधिकारियों का मुंह चिढ़ा रहा जल जमाव

जमालपुर शहर का हृदयस्थली जुबली बेल चौक शहर का अत्यंत ही व्यस्ततम चौक है.

जमालपुर. जमालपुर शहर का हृदयस्थली जुबली बेल चौक शहर का अत्यंत ही व्यस्ततम चौक है. जहां से शहर में प्रवेश किया जाता है. वहीं हजारों की संख्या में प्रतिदिन रेल मार्ग से यहां उतरने वाले लोग इसी चौक से होकर गुजरते हैं, परंतु यहां जल जमाव को देखकर ऐसे लोग जमालपुर की अच्छी छवि लेकर नहीं गुजरते हैं.

जुबली बेल चौक से जमालपुर-मुंगेर मुख्य सड़क मार्ग आरंभ होता है. वही ईस्ट कॉलोनी जाने के लिए रेलवे ओवरब्रिज है तो मुंगेर लाइन कॉलोनी जाने के लिए भी यहां से एक रास्ता है. स्टेशन रोड यहां आकर मिलता है तो एक दूसरी सड़क अवंतिका रोड की तरफ चली जाती है. पांच सड़कों के संगम वाले इस स्थल पर सड़क के बीचो-बीच जल जमाव हर आने जाने वाले व्यक्ति का मुंह चिढाता है. इतना ही नहीं इस मार्ग से ही होकर जिला मुख्यालय के सीनियर अधिकारी जमालपुर प्रखंड क्षेत्र में प्रवेश करते हैं या फिर धरहरा प्रखंड जाने के लिए भी उन्हें इसी मार्ग का उपयोग करना होता है, परंतु जलजमाव की स्थिति लंबे समय से बनी हुई है. बताया गया कि जुबली बेल रेलवे ओवरब्रिज जहां से शुरू होता है. इस स्थल पर रेलवे के वाटर सप्लाई का पाइप लाइन लीकेज है. जिसके कारण प्रतिदिन वहां पानी निकालकर सड़क को क्षतिग्रस्त कर दिया है और इसको देखने वाला कोई नहीं है. रेलवे के अधिकारियों को इससे कोई लेना-देना नहीं है और नगर परिषद इस रेलवे का मामला मानकर अब तक चुपचाप है. जनप्रतिनिधियों की सवारी भी इसी मार्ग से गुजरती है. चाहे सांसद हो या विधायक किसी की नजर इस हृदय स्थल के बीचो-बीच इस जल जमाव पर नहीं पड़ती है. जिसके कारण प्रतिदिन आने जाने वाले लोगों को गंदगी का सामना करना पड़ता है.

कहते हैं अधिकारी

कार्यपालक पदाधिकारी विजयशील गौतम ने बताया कि रेलवे के पाइपलाइन लीकेज के कारण यहां पानी एकत्रित होता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें