विद्युत पोल गाड़े जाने से पेयजलापूर्ति का पाइप क्षतिग्रस्त, सड़क पर बह रहा पानी
नगर पंचायत संग्रामपुर के बिजली उपभोक्ताओं के घर प्रीपेड मीटर लगाने के लिए विद्युत पोल सड़क किनारे गाड़ा जा रहा है.
संग्रामपुर. नगर पंचायत संग्रामपुर के बिजली उपभोक्ताओं के घर प्रीपेड मीटर लगाने के लिए विद्युत पोल सड़क किनारे गाड़ा जा रहा है. लेकिन शनिवार को विद्युत पोल गाड़ने के क्रम में हर घर नल-जल के तहत पेयजलापूर्ति के लिए बिछाये गये पाइप कई जगहों पर क्षतिग्रस्त हो गये और ग्रामीणों के घर पानी की आपूर्ति ठप हो गई. इतना ही नहीं पानी सड़क पर ही बहने लगी. वार्ड पार्षद कुमारी दीपिका ने कहा कि विद्युत विभाग द्वारा यत्र-तत्र विद्युत आपूर्ति के पोल के लिए खोदे गए गड्ढे से एक ओर जहां नल-जल योजना के तहत बिछाये पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है. वहीं दूसरी ओर पानी लोगों के घर न पहुंच कर सड़क पर ही बहकर बर्बाद हो रही है. उन्होंने कहा कि पूर्व के लगाए गए विद्युत आपूर्ति पोल से दो हाथ की दूरी पर दूसरा पोल गाड़ा जा रहा है जाने आने वाले समय में परेशानी का सबब बनेगी. जानकारी के अनुसार विद्युत आपूर्ति पोल के बाद इन दिनों स्ट्रीट लाइट के लिए भी खंभे लगाए जा रहे हैं. वहीं ग्रामीणों की मानें तो इस भीषण जल संकट के बीच ग्रामीणों के घरों तक पानी नहीं पहुंचने से पानी के लिए त्राहिमाम मच जायेगा. क्योंकि ग्रामीण अब हर नल-जल योजना के तहत किये जा रहे पेयजलापूर्ति पर ही निर्भर हो चुके हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है