सिंघिया पंचायत की कई स्थानों पर गंगा के जलस्तर में वृद्धि से बढ़ा पानी का दबाव

जमालपुर प्रखंड की कई पंचायत में बाढ़ का पानी पहुंचने लगा है. इस कारण अब लोगों में दहशत का माहौल बन गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 12, 2024 11:05 PM

प्रतिनिधि, जमालपुर. जमालपुर प्रखंड की कई पंचायत में बाढ़ का पानी पहुंचने लगा है. इस कारण अब लोगों में दहशत का माहौल बन गया है. सिंघिया पंचायत के कई स्थानों पर गंगा के जलस्तर में वृद्धि से पानी का दबाव बन गया है. जानकारी के अनुसार, पंचायत के वैसे मोहल्ले, जो एक तरफ से गंगा और दूसरे तरफ से राष्ट्रीय राजमार्ग 80 के बीच हैं. उन मोहल्ले में गंगा नदी की तरफ से बाढ़ के पानी पहुंचने से ग्रामीण परेशान है. ग्रामीणों का कहना है कि जमालपुर प्रखंड की कुछ ही पंचायत बाढ़ से प्रभावित होते हैं, परंतु इन पंचायत में बाढ़ की संभावना से निबटने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता है. यही कारण है कि इन पंचायत में बाढ़ के दिनों में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. जिस तरह से गंगा के जलस्तर में वृद्धि हो रही है. उसे पंचायत के ग्रामीणों को एक बार फिर पलायन कर बाढ़ राहत शिविर में जाना होगा. ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत के वार्ड संख्या 11 सर्वोदय टोला उत्तरी भाग, मोहम्मदपुर, जानीपुर और इंग्लिश मोहल्ला सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्र है. कई स्थानों पर कटाव की संभावना बन गई है. जिसके कारण घर परिवार के साथ लोगों को मवेशियों के चारे की चिंता सताने लगी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version