17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेल कारखाना के शॉप फ्लोर में फैला पानी, रुका काम

जमालपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर बारिश के पानी से यात्री रहे परेशान

जमालपुर. जमालपुर में शनिवार को केवल एक घंटे के मूसलाधार बारिश ने शहर को जलमग्न कर दिया. बारिश के बाद शहर के निचले क्षेत्र में जहां जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी. वहीं रेल इंजन कारखाना जमालपुर के लगभग सभी शॉप के फ्लोर में बारिश का पानी पसर गया. जमालपुर जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक पर पानी टपकने के कारण रेलयात्री परेशान रहे. शनिवार की दोपहर काले बादलों के साथ लगभग एक घंटे तक मूसलाधार बारिश हुई. बारिश के दौरान कुछ देर में ही शहर के अधिकांश स्थानों पर जलजमाव की स्थिति बन गयी, जबकि बारिश का पानी नालों से निकलकर सड़क पर बहने लगा. इसके कारण नालों की गंदगी भी सड़क पर पसर गयी. बदबू से लोगों का सड़क पर चलना तक मुश्किल हो गया. इधर बारिश के बाद रामपुर बस्ती, बड़ी केशवपुर, ईदगाह रोड और नेशनल इंस्टीट्यूट गेट सहित कई अन्य निचले इलाके में जलजमाव की स्थिति बन गयी. इसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.

कारखाना के कंबाइन बिल्डिंग के आसपास तालाब जैसा दृश्य

रेल इंजन कारखाना जमालपुर में शनिवार रहने के कारण आधा टाइम ही सामान्य कामकाज होता है, परंतु इस्टाइगर ड्यूटी में रहने वाले रेलकर्मी बारिश के पानी के कारण परेशान रहे. हाल यह हो गया कि जल निकासी की कारगर व्यवस्था नहीं रहने के कारण कारखाना के कंबाइन बिल्डिंग के आसपास तालाब जैसा दृश्य उत्पन्न हो गया और लगभग सभी शॉप की छत से बारिश का पानी टपकने लगा. कार्यरत रेल कर्मियों को कामकाज रोक देना पड़ा. बताया गया कि इसकी सूचना मिलने पर बारिश थमने के बाद मुख्य कारखाना प्रबंधक विनय प्रसाद बरनवाल ने डब्ल्यूआरएस-2 शॉप पहुंचकर वहां की स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान डब्ल्यूआरएस-1, डब्ल्यूआरएस-3 और डब्ल्यूआरएस-4, कैशनब बोगी शॉप सहित लगभग तमाम शॉप में बारिश का पानी फैल गया. हालांकि इस संबंध में कारखाना प्रबंधन की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया, परंतु शनिवार को इस्टाइगर ड्यूटी में तैनात रेल कर्मियों ने बताया कि यदि शनिवार नहीं होता तो कामकाज प्रभावित होने से राजस्व का बड़ा घाटा होता.

स्टेशन के प्लेटफार्म पर छत से टपक रहे बारिश के पानी ने बढ़ायी परेशानी

जमालपुर.

जमालपुर स्टेशन को भले ही यात्री सुविधा के नाम पर अपग्रेड करने का मुहीम चलायी जा रही हो, पर सच्चाई यही है कि तेज बारिश में जमालपुर के सभी प्लेटफार्म की छत से बारिश का पानी टपकने लगता है. इसके कारण रेलयात्रियों को परेशानियोंं का सामना करना पड़ता है. शनिवार को भी बारिश के दौरान जमालपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर रेलयात्रियों को इसी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ा. बारिश के दौरान ही जमालपुर स्टेशन पर भागलपुर-आनंद विहार विक्रमशिला एक्सप्रेस और जमालपुर-रामपुरहाट पैसेंजर ट्रेन पकड़ने वाले रेल यात्रियों की भारी भीड़ जमा थी. मूसलाधार बारिश के साथ ही तेज हवा भी चल रही थी. इसके कारण बारिश से बचने के प्रयास में रेल यात्री इधर-उधर छुपते नजर आये. इस बीच विक्रमशिला ट्रेन गुजर गयी. एक घंटा बाद जब बारिश कम हुई तब सफाई कर्मियों ने प्लेटफार्म से बारिश के पानी को हटाया और तब रेल यात्रियों ने चैन की सांस ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें