मौसम का बदला मिजाज, 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरा तापमान

मुंगेर में सोमवार की सुबह मौसम का मिजाज अचानक ही बदल गया. सुबह कुहासे ने दिसंबर माह में ठंड को दस्तक दे दी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 9, 2024 11:09 PM

मुंगेर. मुंगेर में सोमवार की सुबह मौसम का मिजाज अचानक ही बदल गया. सुबह कुहासे ने दिसंबर माह में ठंड को दस्तक दे दी. जबकि इस दौरान मुंगेर का अधिकतम और न्यूनतम तापमान दोनों 4 डिग्री तक नीचे गिर गया. हाल यह था कि दोपहर 1 बजे के बाद ही लोगों को सूर्य देवता के दर्शन हुए. शाम 4 बजे के बाद ही धुंध छाने लगा. सोमवार की सुबह मुंंगेर में कोहरा छाया रहा. आसमान में बादल घिरे रहे. जिसके कारण 9 बजे तक सुबह 7 बजे जैसा ही नजारा दिख रहा था. इधर मौसम के बदले मिजाज ने ठंड भी बढ़ा दी. दोपहर 12 बजे तक मुंगेर का मौसम ऐसा ही रहा. हालांकि इसके बाद हल्की धूप निकली, लेकिन इससे लोगों को राहत नहीं मिली. जबकि शाम 4 बजे से ही शहर का मौसम दोबारा पहले जैसा हो गया.

4 डिग्री गिरा अधिकतम व न्यूनतम तापमान

सोमवार को मुंगेर के बदले मौसम के कारण अधिकतम और न्यूनतम तापमान 4 डिग्री तक नीचे गिर गया. अधिकतम तापमान जहां 26 डिग्री से 4 डिग्री गिरकर 22 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. वहीं न्यूनतम तापमान भी 12 डिग्री सेल्सियस से 4 डिग्री गिरकर 8 डिग्री सेल्सियस रहा. जिसके कारण पूरे दिन लोग ठंड से परेशान रहे. वहीं सुबह और शाम शहर की सड़कों पर भीड़ भी कम देखने को मिली. इधर मौसम विभाग की मानें तो मंगलवार से भले ही अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होगी, लेकिन न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट से लोगों को ठंड परेशान करेगी. मंगलवार को जहां मुंगेर का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस से एक डिग्री गिरकर 7 डिग्री सेल्सियस रहेगा.

ठंड बढ़ते ही सदर अस्पताल में बढ़ने लगी मरीजों की संख्या

मुंगेर. मुंगेर में ठंड बढ़ने के साथ ही सदर अस्पताल के ओपीडी तथा इमरजेंसी वार्ड में मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. जिसमें सबसे अधिक वृद्ध मरीज शामिल हैं. जो सांस, हृदय, दस्त व डायरिया से पीड़ित हो रहे हैं. हालांकि इस दौरान बीमार बच्चों की संख्या भी बढ़ी है. जबकि ठंड बढ़ने के साथ इमरजेंसी वार्ड में केवल 9 दिनों में ही दस्त व डायरिया के 46 मरीज इलाज के लिये भर्ती हो चुके हैं.

दस्त व डायरिया, सांस व बुखार के बढ़े मामले

ठंड में सामान्यत दस्त, डायरिया, सांस व बुखार के मामले काफी तेजी से बढ़ जाते हैं. जबकि वृद्ध मरीजों में हृदय तथा सांस की तकलीफ के मामले सबसे अधिक बढ़ते हैं. सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में दिसंबर माह के केवल 9 दिनों में ही जहां दस्त व डायरिया के कुल 46 मरीज इलाज के लिये पहुंचे हैं. वहीं सांस की तकलीफ के 28 तथा बुखार के 21 मरीज इलाज के लिये पहुंचे हैं. वहीं इसके अतिरिक्त हृदय रोग के कुल 11 वृद्ध मरीज केवल 9 दिनों में इलाज के लिये इमरजेंसी वार्ड पहुंचे हैं.

9 दिनों में 241 मरीज हुए भर्ती

ठंड बढ़ने के साथ सदर अस्पताल में मरीजों के बढ़ने की संख्या का अंदाजा केवल इसी बात से लगाया जा सकता है कि दिसंबर माह के 9 दिनों में केवल इमरजेंसी वार्ड में ही 241 मरीज भर्ती हुए हैं. जिसमें 65 वर्ष से अधिक आयु के कुल 33 मरीज शामिल हैं. जबकि इस दौरान 18 साल से कम आयु के 19 बच्चे इलाज के लिये भर्ती हुए हैं. वहीं सदर अस्पताल में सोमवार से शनिवार तक संचालित होने वाले ओपीडी में केवल 9 दिनों में 1,846 मरीज इलाज के लिये पहुंचे हैं. जिसमें 65 साल से अधिक उम्र के 300 से अधिक मरीज शामिल हैं. वहीं बीते नवंबर माह में ओपीडी में पहुंचे मरीजों का आंकड़ा देखें तो पिछले माह ओपीडी में इलाज के लिये कुल 12,659 मरीज पहुंचे. जिसमें 1,237 गर्भवती, 1,545 वृद्ध तथा 9,877 सामान्य मरीज इलाज के लिये पहुंचे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version