गेहूं, रबी, मटर, आलू, सरसों के लिये मौसम अनुकूल

वर्तमान मौसम गेहूं, मटर, रबी फसल, सरसों और आलू की खेती के लिये अनुकूल है. जिसे लेकर कृषि विभाग द्वारा किसानों के लिये एडवाइजरी भी जारी कर दी गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 9, 2024 7:00 PM

मुंगेर. वर्तमान मौसम गेहूं, मटर, रबी फसल, सरसों और आलू की खेती के लिये अनुकूल है. जिसे लेकर कृषि विभाग द्वारा किसानों के लिये एडवाइजरी भी जारी कर दी गयी है. इसके अनुसार नौ से 13 नवंबर के बीच आसमान में हल्के बादल और शुष्क मौसम इन फसलों की रोपाई के लिये पूरी तरह अनुकूल है. बिहार कृषि विश्वविद्यालय, भागलपुर द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार नौ से 13 नवंबर के बीच जिले में आसमान में हल्के बादल एवं मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. इस दौरान अधिकतम तापमान 28 से 30 डिग्री सेंटीग्रेड और न्यूनतम तापमान 20-22 डिग्री सेंटीग्रेड रहने की संभावना है. सापेक्ष आर्द्रता सुबह के समय 80-85 तथा दोपहर में 45 से 55 प्रतिशत तक रहने वाली है. पूर्वानुमान की अवधि में पूर्वा हवा पांच से सात किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है. ऐसे में गेंहू की बुआई के लिये यह तापमान और अन्य मौसमीय परिस्थितियां अनुकूल हैं. इसके अतिरिक्त इस मौसम और परिस्थिति में सरसों, राई, रबी मक्का, मटर तथा आलू की बुआई भी की जा सकती है. जो इस मौसम में बुआई के लिये पूरी तरह अनुकूल फसल है. गेंहू की बुआई करने के लिये किसान 150 से 200 क्विंटल कंपोस्ट, 60 किलोग्राम नेट्रोजन, फासफोरस एवं 40 किलोग्राम पोटास प्रति हेक्टेयर के दर से उपयोग करें. जबकि सरसों एवं राई की बुआई के लिये उन्नत प्रभेद 66 से 197, राजेंद्र सरसों-1 तथा स्वर्ण एवं राई के लिये किस्में अनुसंशित हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version