21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

354 बूथों पर होगी वेबकास्टिंग

195 मतदान केंद्रों पर व्हील चेयर की व्यवस्था

मुंगेर. मुंगेर लोकसभा सीट के लिए मुंगेर व जमालपुर विधानसभा क्षेत्र में सोमवार को वोट डाला जायेगा. मतदान के लिए रविवार को मतदान कर्मी पुलिस बलों के साथ अपने-अपने निर्धारित बूथों के लिए निकल गये. मुंगेर व जमालपुर विधानसभा में कुल 693 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. मुंगेर विधानसभा के 347 मतदान केंद्रों में से 170 मतदान केंद्र पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गयी है, जबकि जमालपुर विधानसभा के 346 मतदान केंद्रों में से 178 मतदान केंद्र पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गयी है. मुंगेर व जमालपुर विधानसभा के 195 मतदान केंद्रों पर दिव्यांगजन, बुजुर्ग और बीमार मतदाताओं के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था की गयी है. इतना ही नहीं इनकी मदद के लिए 106 मतदान केंद्रों पर स्वयंसेवकों को तैनात किया गया है.

सीमा पर बने पांचों चेकपोस्ट पर होगी वाहनों की सघन जांच:

चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला के प्रवेश द्वार पांच सीमाओं पर चेकपोस्ट बनाया गया है. जहां पर मतदान के दिन जिले में प्रवेश करने वाले वाहनों की सघन जांच की जायेगी. यहां मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में स्टैटिक सर्विलांस टीम व पुलिस बलों को तैनात किया गया, जबकि शहर के 10 स्थानों पर स्टैटिक चेकपोस्ट बनाया गया है. वहां भी सघन वाहन जांच अभियान चलता रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें