बरियारपुर. गर्मी के दस्तक देते ही ग्रामीण क्षेत्रों में अगलगी की घटना बढ़ गई है. मंगलवार को बरियारपुर के दो अलग-अलग स्थानों पर अगलगी की घटना हुई. इस घटना में लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई. हालांकि अग्निशमनकर्मियों की टीम घटनास्थल पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया.
जानकारी के अनुसार फुलकिया कल्याणपुर में मंगलवार की सुबह निर्मला देवी के घर में खाना बनाने के दौरान चूल्हे से निकली चिंगारी से घर में आग लग गयी. घर का सामान बचाने के क्रम में निर्मला देवी एवं उसका पुत्र शुभम कुमार आंशिक रूप से घायल हो गया. इस घटना में लगभग 10 हजार रुपये नगद सहित कपड़े, बर्तन बिछावन सहित अन्य समान जलकर राख हो गये. जिसकी कीमत लगभग दो लाख रुपये बतायी जा रही है. वहीं दूसरी ओर महदेवा गांव में 10 एकड़ भूमि में लगे गेहूं के फसल में आग लग गई. जिससे गेहूं का फसल जलकर राख हो गया. घटना की सूचना पर अग्निशमनकर्मी दमकल लेकर पहुंचे और आग पर काबू पाया. इस घटना में भी लगभग लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. किसान मनीष कुमार, नीलम देवी, रेखा देवी, राहुल रोशन, पंकज कुमार, कपिल यादव एवं विजय यादव को काफी नुकसान पहुंचा है.