24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काजू नहीं देने पर अपराधियों ने की मारपीट व गोलीबारी, दुकानदार सहित तीन घायल

रहरा थाना क्षेत्र के जगदीशपुर मुख्य बाजार में शनिवार की रात काजू नहीं देने पर बेखौफ अपराधियों ने दुकानदार सहित तीन लोगों को पीट-पीट कर घायल कर दिया.

प्रतिनिधि, धरहरा.धरहरा थाना क्षेत्र के जगदीशपुर मुख्य बाजार में शनिवार की रात काजू नहीं देने पर बेखौफ अपराधियों ने दुकानदार सहित तीन लोगों को पीट-पीट कर घायल कर दिया. जबकि दहशत फैलाने के उद्देश्य से चार चक्र हवाई फायरिंग भी किया. इस कारण जगदीशपुर बाजार में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. घटना की सूचना पर धरहरा थाना पुलिस पहुंची, लेकिन तब तक अपराधी फरार हो चुका था. घटनास्थल से पुलिस ने एक खोखा बरामद किया है. बताया जाता है कि दुर्गा पूजा को लेकर धरहरा जगदीशपुर मुख्य बाजार शनिवार को देर शाम तक खुला हुआ था. धरहरा जगदीशपुर बाजार निवासी विवेकानंद गुप्ता अपने घर पर संचालित किराना दुकान को खोल कर बैठा था. वहां पर उसका 20 वर्षीय बेटा मोहित कुमार व 68 वर्षीय सेवानिवृत रेलकर्मी परमानंद गुप्ता भी था. तभी एक स्कॉर्पियो वाहन दुकान पर आकर रूकी. गाड़ी से उतर कर दो व्यक्ति ने काजू मांगा. दुकानदार ने कहा कि काजू नहीं है. इसी बात को लेकर दुकानदार और गाड़ी पर सवार लोगों के बीच विवाद हो गया. इसके बाद गाड़ी पर सवार आधा दर्जन अपराधी उतरा और दुकानदार के साथ मारपीट शुरू कर दिया. बचाने के दौरान बेटा व रेलकर्मी भी पिटाई में घायल हो गया. इतना ही नहीं अपराधियों ने फायरिंग भी शुरू कर दिया. जिसके बाद बाजार में अफरा-तफरी मच गया. फायरिंग के बाद सभी स्कॉर्पियो से भाग निकला. मारपीट व गोलीबारी की घटना की सूचना मिलते ही धरहरा थाना की डायल-112 की टीम पहुंची और तीनों घायल व्यक्ति को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धरहरा में भर्ती करवाया. जहां चिकित्सकों ने तीनों का इलाज किया. पीड़ित दुकानदार विवेकानंद गुप्ता ने बताया कि धरहरा थाना क्षेत्र के औड़ाबगीचा निवासी कालीचरण यादव का पुत्र मुकेश यादव अपने साथियों के साथ आया और काजू मांगा. काजू नहीं था. इसके बाद सभी ने मारपीट शुरू कर दी और फायरिंग करना शुरू कर दिया. किसी तरह हमलोगों ने अपनी जान बचायी. उन्होंने थाना में लिखित शिकायत किया है.

कहते हैं थानाध्यक्ष

थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार पाठक ने बताया कि घटना स्थल से एक गोली का खोखा बरामद किया गया है. पीड़ित पक्ष द्वारा धरहरा थाना में आवेदन दिया गया है. इसमें औड़ाबगीचा निवासी मुकेश यादव को नामजद करते हुए आधा दर्जन अज्ञात को अभियुक्त बनाया गया है. प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें