दुस्साहस : सिगरेट लाने से किया इंकार तो 8 वर्षीय बालक के सर में मार दी गोली, स्थिति गंभीर

घर के पास ही ठंड से बचने के लिए अलाव जल रहा था. जहां पर रौशन का 8 वर्षीय पुत्र अंशु कुमार अलाव सेक रहा था.

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2025 5:43 PM

– गोली मारने वाले अपराधी पर धरहरा और रेल थाना में पहले से दर्ज हैं कई मामले

– गोलीबारी की सूचना पर पहुंची धरहरा थाना पुलिस ने एक खोखा किया बरामद

मुंगेर . धरहरा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव में मंगलवार को दुकान से सिगरेट लाने से इंकार करने पर एक अपराधी ने 8 वर्षीय अंशु के सिर में गोली मार दी. जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया. गंभीर स्थिति में उसे सदर अस्पताल लाया गया. लेकिन बेहतर इलाज के लिए बच्चे को हायर सेंटर रेफर कर दिया. इधर घटना की सूचना पर पहुंची धरहरा थाना पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया है. गोली मारने वाला अपराधी फरार बताया जा रहा.

बताया जाता है कि धरहरा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव निवासी रौशन कुमार के घर में कुछ काम चल रहा है. घर के पास ही ठंड से बचने के लिए अलाव जल रहा था. जहां पर रौशन का 8 वर्षीय पुत्र अंशु कुमार अलाव सेक रहा था. तभी गांव का एक आपराधिक किस्म का युवक वहां आकर अलाव सेकने लगा. उसने अंशु को पास के दुकान से सिगरेट खरीद कर लाने को कहा. लेकिन अंशु ने मना कर दिया. जिसके बाद दोनों में बहस होने लगी. तभी उक्त युवक ने पिस्तौल निकाला और अंशु के सिर में मार दी. गोली लगते ही अंशु वहीं पर गिर पड़ा. जबकि अपराधी और वहां अलाव सेक रहे सभी लोग फरार हो गया. परिजन दौड़ कर पहुंचे तो अंशु को लहुलुहान पड़ा हुथा. जिसे उठा कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धरहरा ले जाया गया. जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल मुंगेर भेज दिया गया. अंशु को लेकर परिजन सदर अस्पताल पहुंचे. लेकिन चिकित्सक ने बताया कि उसके सिर में पिलेट फंसा हुआ और यहां सर्जन चिकित्सक नहीं है. ऑपरेशन कर पिलेट निकालना मुश्किल है. जिसके बाद उसे सदर अस्पताल से हायर सेंटर रेफर कर दिया. परिजनों ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले सूरज साव का बेटा नीतीश कुमार अपराधिक प्रवृति का है और उसने अलाव सेकने के समय उसके बेटे को गोली मार दिया. इधर अंशु को गोली लगने के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. अंशु गांव के स्कूल में ही कक्षा चतुर्थ में पढ़ाई करता है.

घटनास्थल से एक खोखा बरामद

धरहरा थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार पाठक ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस गोविंदपुर गांव पहुंची और घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया. अपराधी को पुलिस ढूढ़ते हुए उसके घर पर गयी, लेकिन वह फरार था. उन्होंने बताया कि नीतीश आपराधिक प्रवृति का है और उसके खिलाफ धरहरा और रेल थाना में पूर्मुव से मुकदमा भी दर्ज है. पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन शुरूकर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version