पत्नी फरार, पति ने दर्ज करायी प्राथमिकी

बांका जिला के चानन थाना क्षेत्र अंतर्गत गौड़ मंझला डीह निवासी बालेश्वर यादव के पुत्र विनोद कुमार ने प्रेम जाल में फंसा कर अपनी पत्नी का भाग ले जाने की प्राथमिकी दर्ज करायी

By Prabhat Khabar News Desk | May 3, 2024 10:33 PM

जमालपुर. बांका जिला के चानन थाना क्षेत्र अंतर्गत गौड़ मंझला डीह निवासी बालेश्वर यादव के पुत्र विनोद कुमार ने प्रेम जाल में फंसा कर अपनी पत्नी का भाग ले जाने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें पति ने दक्षिण दिल्ली के संगम विहार निवासी मो. सफीउल्लाह के पुत्र मो. परवेज के विरुद्ध जमालपुर थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है. इसमें पीड़ित ने कहा है कि वह अपनी पत्नी के साथ जमालपुर में रहता था. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि इस संबंध में मो. परवेज के विरुद्ध कांड संख्या 85/24 दर्ज किया गया है और पुलिस जांच में जुट गयी है.

शराबी गिरफ्तार

जमालपुर. शराब पीकर सार्वजनिक स्थल पर हंगामा करने वाले एक पियक्कड़ को जमालपुर थाना पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार पियक्कड़ थाना क्षेत्र के सदर बाजार अवंतिका मोड निवासी विजय कुमार वर्मा का पुत्र सचिन कुमार उर्फ राज वर्मा है. जिसके विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज कर उसे सक्षम न्यायालय भेजा गया है.

———–

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version