26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्नी ने पति सहित ससुरालवालों पर दर्ज कराई प्राथमिकी, न्याय की लगाई गुहार

पत्नी ने पति सहित ससुरालवालों पर दर्ज कराई प्राथमिकी

प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुर हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के पश्चिम अजीमगंज निवासी विपिन कुमार चौरसिया की पुत्री सुप्रिया कुमारी ने घरेलू हिंसा एवं दहेज उत्पीड़न मामले में अपने पति सहित ससुरालवालों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है. सुप्रिया ने कहा है कि एक वर्ष पूर्व मेरी शादी हिंदू रीति रिवाज से नालंदा के कोचरा गांव निवासी शिवनाथ कुमार के साथ हुई थी. पहले तो सब कुछ ठीक-ठाक था. लेकिन अब मेरे पति मेरे साथ मारपीट करते हैं और मुझे अपने साथ रखने से इंकार कर रहे हैं. इसमें मेरी सास, ससुर, ननद, ननदोई भी उसका सहयोग करती है. मेरे पिता ने मेरी शादी में 20 लाख रुपए खर्च किया था और दहेज स्वरूप समान भी दिया था. बाद में मुझे पता चला कि मेरे पति का पूर्व में भी दो बार शादी हो चुकी है. वे सिर्फ दहेज के लिए शादी करते हैं और लड़की के साथ दुर्व्यवहार कर भाग देते हैं. मुझे भी प्रताड़ित कर रहा है और जान मारने की धमकी दे रहा है. मैं जब भी फोन करती हूं तो मुझे फोन पर गाली-गलौज करते हैं. इस मामले में पीड़िता ने नालंदा जिला के खुदागंज थाना क्षेत्र के कोचरा गांव निवासी शिवनाथ कुमार, सास मीना देवी, ससुर विश्वनाथ प्रसाद चौरसिया, ओमनाथ कुमार, रेखा कुमारी, राम रतन चौरसिया, शोभा कुमारी तथा शर्मिला कुमारी पर प्राथमिकी दर्ज कराई है. इधर थानाध्यक्ष बीके सिंह ने बताया कि पीड़िता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. मामले की छानबीन की जा रही है. ————————————————— बॉक्स ————————————————– मारपीट मामले में दो लोगों पर प्राथमिकी दर्ज हवेली खड़गपुर. खड़गपुर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के तेघड़ा गांव में पुरानी रंजिश को लेकर हुए मारपीट मामले में दो लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है. इस संबंध में थानाध्यक्ष बिपिन कुमार सिंह ने बताया कि तेघड़ा गांव निवासी आनेग मंडल के पुत्र किरण मंडल ने पुरानी रंजिश में घर में घुसकर मारपीट किया. इसी मामले में तेघड़ा गांव के डीपी मंडल तथा संचित मंडल पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. मामले की छानबीन की जा रही है. ————————————————— बॉक्स ————————————————– अंचल अमीन के साथ हुए मारपीट मामले में प्राथमिकी दर्ज हवेली खड़गपुर. शामपुर थाना क्षेत्र के घोड़ाखुर गांव में शुक्रवार को सीआई की मौजूदगी में जमीन की मापी कर रहे अंचल के सरकारी अमीन के साथ शराबी युवकों ने मारपीट की थी. इस संबंध में शामपुर थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि अंचल अमीन के साथ हुए मारपीट मामले में तीन नामजद एवं अन्य अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है. वहीं घटनास्थल पर मारपीट कर रहे एक युवक सुकरू बिंद के पुत्र विक्की बिंद को को गिरफ्तार किया गया. जिसे पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया. वहीं फरार अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें