सीएम नीतीश के नेतृत्व में एनडीए लड़ेगा बिहार विस चुनाव : दानिश
कहा कि रणनीतिकार से राजनीतिज्ञ बने नेता का बिहार में कोई जनाधार नहीं
मुंगेर. भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल ने कहा है कि 2025 में होने वाला बिहार विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जायेगा. चुनाव में एनडीए का मुकाबला इंडी गठबंधन से होगा. वे बुधवार को मुंगेर परिसदन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने पटना में एनडीए के सभी पांच घटक दलों के साथ हुई बैठक की जानकारी साझा करते हुए कहा कि नीतीश कुमार की अगुआई में एनडीए बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेगी. उन्होंने किसी नेता का नाम लिये बगैर कहा कि रणनीतिकार से राजनीतिज्ञ बने नेता का बिहार में कोई जनाधार नहीं है. राजनीति उनके लिए महज बिजनेस है. उन्होंने कहा कि सभी जिले में कोर्डिनेशन कमेटी बनायी गयी है. इसमें एनडीए घटक दल के जिलाध्यक्ष को शामिल किया गया है. एनडीए के कोई भी मंत्री या नेता किसी भी जिले में कार्यक्रम करने से पूर्व कोर्डिनेशन कमेटी के साथ बातचीत कर वस्तुस्थिति से अवगत होंगे. इसके बाद ही कार्यक्रम की रूपरेखा तय की जायेगी. खासकर एनडीए के कार्यकर्ता युवाओं को मुख्यमंत्री के विकास कार्यों से अवगत कराएंगे. यह बताया जायेगा कि 2005 से पहले बिहार की स्थिति क्या थी. अब बिहार की तस्वीर व तकदीर दोनों बदल चुकी है. मौके पर जिलाध्यक्ष अरुण कुमार पोद्दार, महामंत्री शंभू शरण राय, उपाध्यक्ष नीशुतोष कुमार नीशू, आनंद प्रकाश उर्फ सोमू सिन्हा, आशुतोष पासवान सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है