राजद की सरकार बनी तो मिलेगी 200 यूनिट बिजली फ्री : मुकेश
राजद नेता ने मुंगेर विधान सभा के बूथ संख्या-1 से पद यात्रा की शुरूआत
मुंगेर. राजद नेता अविनाश कुमार विद्यार्थी उर्फ मुकेश यादव ने कहा कि हम उस राज्य में रहते है. जहां सबसे महंगी बिजली जनता को सरकार दे रही है. अगर बिहार में तेजस्वी की सरकार बनी तो जनता को 200 यूनिट बिजली मुफ्त मुहैया करायेगी. वे शनिवार को कुतलुपुर पंचायत से पद यात्रा की शुरूआत करते हुए कही. मुंगेर विधानसभा के पूर्व राजद प्रत्याशी मुकेश यादव ने गंगा पार कुतलुपुर पंचायत से शुरू होने वाले विधानसभा के एक नंबर बूथ से अपनी पद यात्रा की शुरूआत की. उन्होंने तेजस्वी यादव द्वारा एतिहासिक योजना के संदर्भ में प्रकाशित पोस्टर रुपी कैलेंडर का वितरण कर जनता के बीच वितरित कर राजद की योजनाओं की जानकारी साझा की. उनको बताया गया कि यदि आपका वोट रूपी ताकत आशीर्वाद के तौर पर तेजस्वी यादव को प्राप्त होता है, तो सरकार बनते ही माई-बहन मान योजना के तहत प्रत्येक महिने प्रत्येक महिला को 2500 रुपये की राशी दी जायेगी. वृद्धजनों, दिव्यांगजनों, विधवा पेंशन को 400 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये प्रतिमाह किया जायेगा. उन्होंने कहा कि एक नंबर बूथ से उन्होंने अपनी पदयात्रा की शुरूआत की. ताकि जनता से मिलकर उनकी समस्याओं को जाने और जनता को राजद की योजनाओं की जानकारी दे. विधानसभा के सभी बूथों के पोषक क्षेत्र में पड़ने वाले गांवों में वे पैदल यात्रा करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है