28 नवंबर से विधान मंडल के समक्ष देंगे धरना
28 नवंबर को बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले माध्यमिक शिक्षक विधान मंडल के समक्ष धरना देंगे.
मुंगेर. 28 नवंबर को बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले माध्यमिक शिक्षक विधान मंडल के समक्ष धरना देंगे. इसे लेकर संघ के महासचिव सह पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने प्रमंडल अध्यक्ष व सचिव तथा जिलाध्यक्ष व सचिव को पत्र भेजा है. इसमें कहा गया है कि शिक्षकों की स्थानांतरण/पदस्थापन नीति में संशोधन के लिए विधान मंडल के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया जाएगा. इससे पूर्व 27 नवंबर को जिला स्तर पर मशाल जुलूस या कैंडल मार्च निकाला जायेगा.
जमीन विवाद में मारपीट, महिला सहित दो घायल
मुंगेर. सफियासराय थाना क्षेत्र के डकरा सतखजुरिया में रविवार को जमीन विवाद में हुए मारपीट में एक महिला सहित 2 लोग घायल हो गये. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों में सतखजुरिया निवासी लगन मंडल और गंगा देवी ने बताया कि उसके सात कट्टा जमीन को हड़पने के लिए दबंग जितेन्द्र मंडल अक्सर उसके साथ मारपीट करता है. रविवार को भी जितेन्द्र मंडल अपने सहयोगी उपेन्द्र मंडल, गुंजन, विक्कू आदि के साथ आया और मारपीट करने लगा.
सड़क दुर्घटना में महिला घायल
मुंगेर. कोतवाली थाना क्षेत्र के सितारिया पेट्रोल पंप समीप रविवार की अपराह्न एक टोटो पलटने से उस पर सवार 35 वर्षीय महिला फरजाना बीबी घायल हो गयी. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया गया कि हजरतगंज बाड़ा निवासी मो. पिन्टू की पत्नी फरजाना बीबी टोटो पकड़ कर बड़ी बाजार होते बाजार आ रही थी. इसी दौरान सितारिया पेट्रोल पंप के समीप टोटो असंतुलित होकर पलट गया. इसमें महिला के हाथ व पैर में गंभीर चोट लगी. जिसे स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है