जिला से प्रखंड तक के पदाधिकारी व कर्मी अवकाश अवधि में भी मुख्यालय में उपस्थित रहेंगे
दुर्गा पूजा तक जिला से प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी व कर्मी अपना मुख्यालय नहीं छोड़ पायेंगे. डीएम अवनीश कुमार सिंह ने दुर्गा पूजा को लेकर जिला से लेकर प्रखंड स्तर के पदाधिकारी व कर्मियों को अवकाश अवधि में भी मुख्यालय में उपस्थित रहने का आदेश जारी किया है
डीएम ने जारी किया आदेश, मोबाइल चालू अवस्था में रखने का दिया है आदेश, प्रतिनिधि, मुंगेर. दुर्गा पूजा तक जिला से प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी व कर्मी अपना मुख्यालय नहीं छोड़ पायेंगे. डीएम अवनीश कुमार सिंह ने दुर्गा पूजा को लेकर जिला से लेकर प्रखंड स्तर के पदाधिकारी व कर्मियों को अवकाश अवधि में भी मुख्यालय में उपस्थित रहने का आदेश जारी किया है. इसमें अनुपस्थित रहने या पाये जाने पर कार्रवाई करने की बात कही गयी है. डीएम ने अपने आदेश में कहा कि 3 अक्तूबर से दुर्गा पूजा प्रारंभ है. 12 अक्तूबर तक त्योहार मनाया जायेगा, जबकि 12 अक्तूबर से 15-16 अक्तूबर तक सभी प्रतिमा के विसर्जन होने की संभावना है. इस महत्वपूर्ण पर्व पर विधि-व्यवस्था संधारण के मद्देनजर सभी जिला, अनुमंडल, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी व कर्मियों के साथ ही तकनीकी विभाग के कार्यपालक, सहायक, कनीय अभियंता व पदाधिकारी व कर्मी तथा क्षेत्रीय कार्यालयों के पदाधिकारी व कर्मी को अवकाश अवधि में भी मुख्यालय में उपस्थित रहना आवश्यक है. डीएम ने आदेश दिया कि सभी पदाधिकारी 24 घंटे मुख्यालय में बने रहेंगे और अपना मोबाइल चालू अवस्था में रखेंगे, ताकि आवश्यकता की स्थिति में तत्काल संपर्क किया जा सके. विशेष परिस्थिति में अवकाश की आवश्यकता होने पर अधोहस्ताक्षरी से अनुमति प्राप्त कर ही मुख्यालय से प्रस्थान करेंगे. मुख्यालय से अनाधिकृत रूप से बाहर रहने या पाये जाने पर अनुशासनिक व दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है