15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खनन माफियाओं के खिलाफ जिला एवं पुलिस प्रशासन संयुक्त रूप से करेगा कार्रवाई

जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने कहा कि अवैध खनन में लिप्त माफियाओं के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कार्रवाई की जाये.

मुंगेर. जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने कहा कि अवैध खनन में लिप्त माफियाओं के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कार्रवाई की जाय. कोई भी अधिकारी या कर्मी की इसमें संलिप्ता पायी जाती है तो वैसे लोगों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जायेगी. वे बुधवार को अवैध बालू कारोबार पर पाबंदी लगाने को लेकर समाहरणालय में आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे. मौके पर पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद व डीडीसी अजीत कुमार सिंह मुख्य रूप से मौजूद थे. बैठक में खनन एवं परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया गया कि अवैध बालू कारोबार में लिप्त कुल 51 वाहनों की जांच की गयी. जिसमें 49 वाहनों के चालकों एवं वाहन मालिकों के खिलाफ खनन एवं परिवहन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी. हेमजापुर थाना में 25 तथा सफियासराय थाना में 24 प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जिलाधिकारी ने कहा कि अवैध खनन कारोबार के खिलाफ जिला एवं पुलिस प्रशासन संयुक्त रूप से अभियान चलाये और अधिक से अधिक चालान काटें. बालू व गिट्टी का गलत चालान होने अथवा बिना चालान वाले वाहन चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करें. उन्होंने अनुमंडल एवं ग्रामीण स्तर पर भी सप्ताह में कम से कम दो दिन छापेमारी अभियान चलायें. थाना स्तर पर ही जांच की जाय. अवैध बालू उत्खनन में लिप्त मुख्य मुख्य लोगों की गिरफ्तारी करें. उन्होंने कहा कि इसे लेकर जल्द ही दंडाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति की जायेगी. इसके पूर्व उन्हें इसका पूर्ण प्रशिक्षण भी दिया जायेगा. ताकि चालान काटने में उन्हें कोई परेशानी न हो. जो भी चेक पोस्ट है, वहां लगातार सघन छापेमारी अभियान चलाये. साथ ही बालू माफियाओं द्वारा बनाये गये बालू डंपिंग यार्ड में भी छापेमारी का निर्देश दिया. मौके पर जिला, पुलिस, खनन, परिवहन विभाग के अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें