ठगी की शिकार महिला ने खड़गपुर थाना में दिया आवेदन, जांच में जुटी पुलिस, प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुर. एटीएम से रुपये की निकासी करने गयी एक महिला के साथ एक ठग ने शुक्रवार को उसका एटीएम बदलकर 12 हजार रुपये की निकासी कर ली. इसकी जानकारी महिला को तब हुई जब उसके मोबाइल पर राशि निकासी का मैसेज आया. मामला खड़गपुर नगर परिषद क्षेत्र के खास बाजार स्थित पीएनबी के एटीएम की है. इस मामले में महिला ने खड़गपुर थाना में आवेदन देकर ठग के विरुद्ध कार्रवाई की गुहार लगायी है. नगर क्षेत्र के कंटिया बाजार मोहल्ला निवासी राजेश कुमार की पत्नी वर्षा कुमारी ने बताया कि वह किसी जरूरी काम के लिए खास बाजार स्थित पीएनबी के एटीएम से रुपये की निकासी करने गयी थी. एटीएम से जब रुपये निकाल रही थी, तभी एक अनजान व्यक्ति आया और कहने लगा कि जल्दी पैसे निकाल लें. क्योंकि उसे भी पैसे निकालना है. इसके बाद महिला ने रुपये निकालने के लिए एटीएम मशीन में कार्ड लगाया तो रुपये नहीं निकला. इस दौरान ठग ने महिला से कहा कि उसका एटीएम कार्ड ब्लॉक हो गया है और महिला का एटीएम लेकर रुपये निकालने की कोशिश करने लगा. ठग ने महिला को झांसा देकर उसका एटीएम कार्ड बदल लिया और वहां से चला गया. कुछ समय बाद महिला के फोन पर मैसेज आया कि उसके बैंक खाता से 12 हजार रुपये की निकासी हो गयी है. तब महिला को ठगी का पता चला. रुपये तीन बार चार-चार हजार रुपया कर निकाला गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह ने बताया कि ठगी की सूचना मिलने पर एटीएम का सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर अज्ञात ठग की पहचान की जा रही है. शीघ्र ही ठग को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है