महिला के साथ मारपीट, चार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज
टेटियाबंबर थाना क्षेत्र के तिलकारी गांव में जमीन विवाद को लेकर महिला के साथ मारपीट की गयी.
मुंगेर/ टेटियाबंबर. टेटियाबंबर थाना क्षेत्र के तिलकारी गांव में जमीन विवाद को लेकर महिला के साथ मारपीट की गयी. इस मामले में तिलकारी गांव निवासी झामो देवी ने टेटियाबंबर थाना में आवेदन देकर कहा कि मैं अपने जमीन पर दीवार दिलवा रही थी. तभी गांव के जयराम मंडल, सियाराम मंडल व रामरूप मंडल आया और दीवार को गिरा दिया. विरोध करने पर मारपीट किया. उन्होंने बताया कि जयराम मंडल आपराधिक प्रवृति का है. इस संबंध में थानाध्यक्ष मुकेश कुमार केहरी ने बताया कि झामो देवी के आवेदन चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है. ———— अखंड रामधुन में श्रीराम के नारे क्षेत्र हुआ पुलकित मुंगेर/ टेटियाबंबर. प्रखंड के भलगुरी गांव में रविवार को 24 घंटे का अखंड रामधुन का आयोजन किया गया. ग्रामीण राम भज्जू यादव, सुबे लाल यादव ने बताया कि रामधुन का आयोजन होने से समाज में शांति और भाईचारा पैदा होता है. इधर रामधुन में श्री राम-श्री राम के जयकारे से पूरा गांव पुलकित हो रहा है. वहीं अखंड रामधुन में शामिल होने के लिए क्षेत्र के श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है