मुंगेर. असरगंज थाना क्षेत्र के अद्रास गांव में गुरुवार को चीचो पासवान उर्फ सिकंदर पासवान की 20 वर्षीय नतनी शिवानी कुमारी ने पंखे से फंदा लगाकर सुसाइड कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया. बताया जाता है कि चीजों पासवान की पुत्री अपने पति की मौत के बाद दिल्ली में काम करने चली गयी. शिवानी भी मां के साथ दिल्ली में ही रहती थी. कुछ दिन पहले अपने मामा की शादी में शिवानी अद्रास गांव आयी थी. इसके बाद से वह अद्रास गांव में ही अपने नाना-नानी के पास रह रही थी. गुरुवार की सुबह परिजनों ने शिवानी को पंखा से झूलता हुआ देखा. वह मृत पंखे से झूल रही थी. नतनी के आत्महत्या कर लेने से घर में कोहराम मच गया. नानी रामवती रो-रोकर कह रही थी कि किसी से कोई झगड़ा झंझट नहीं था. कैसे मेरी नतनी आत्महत्या कर ली पता नहीं. घटना की सूचना पर पहुंचे एसआई मो. हसीब ने कागजी कार्रवाई करते हुए शब को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर भेज दिया. एसआई ने बताया कि आत्महत्या के कारणों का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया. परिजनों के आवेदन पर अग्रतर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है