महिला ने फंदे से लटक कर की आत्महत्या

ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र के बड़ी आशिकपुर मोहल्ले का मामला

By Prabhat Khabar News Desk | October 30, 2024 11:49 PM

जमालपुर. जमालपुर शहर के ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र के बड़ी आशिकपुर मोहल्ले में बुधवार को 33 वर्षीय महिला मुन्नी देवी ने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली. वह बीएनपी 9 में मेस में हेल्पर के रूप में काम करने वाला अजय रजक की पत्नी है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवा दिया. थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह ने बताया कि मुन्नी देवी ने किस परिस्थिति में आत्महत्या की है. यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. जबकि उसके मायके वाले को भी खबर कर दी गयीई है. उन्होंने बताया कि मुन्नी देवी की दो संतान है. पति अजय रजक ने पुलिस को बताया कि सामान्य दिनों की तरह बुधवार को भी ड्यूटी करने बीएनपी 9 गया था. जहां उसे जानकारी मिली कि उसकी पत्नी ने पंखे से लटक कर अपनी जान दे दी है. इस संबंध में अब तक पुलिस को कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version