मुंगेर हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के गनौली में शुक्रवार की सुबह मानसिक रूप से परेशान एक 30 वर्षीय महिला ने अपने कमरे की छत में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया. इधर महिला की मौत के बाद उसके बच्चों और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
बताया गया कि गनौली निवासी राजेश शर्मा की 30 वर्षीय पत्नी उषा देवी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतका के पुत्र 10 वर्षीय साकेत कुमार ने बताया कि उसके पिता राजेश शर्मा पश्चिम बंगाल के कलकत्ता में फर्नीचर का काम करते हैं. जबकि उसकी मां और उसकी 2 बहन तथा एक और छोटा भाई घर में रहते हैं. दीपावली की रात खाना खाने के बाद हम सभी भाई बहन सो गये. जबकि मां जगी ही थी. इसी बीच सुबह 6 बजे जब उसकी नींद खुली तो पाया कि मां कमरे में नहीं है. जिसके बाद वह दूसरे कमरे में गया. जहां देखा की रस्सी से उसकी मां ने फांसी लगा लिया है. इस दौरान चिखने-चिल्लाने के बाद परिवार के अन्य लोग तथा ग्रामीण पहुंचे. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया गया.कहते हैं थानाध्यक्ष
हवेली खड़गपुर थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. जबकि मृतका के पति को भी सूचना दे दी गयी है. जो कलकत्ता में रहता है. उसके आने के बाद मामला दर्ज कर जांच की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है