डेंगू से महिला की मौत
दीपावली का त्योहार मातम में बदला
असरगंज. मुंगेर जिले में डेंगू अब जानलेवा बन चुका है. मंगलवार की रात असरगंज प्रखंड के अमैया पंचायत अंतर्गत दुल्हर गांव निवासी मंटू यादव की 35 वर्षीय पत्नी कंचन देवी की मायागंज अस्पताल भागलपुर में इलाज के दौरान मौत हो गयी. मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में दीपावली का त्योहार मातम में बदल गया. पंचायत समिति सदस्य नंदकिशोर यादव ने बताया कि मृतका कंचन देवी की तबीयत 10 दिनों से खराब थी. चार दिन पूर्व तबीयत ज्यादा बिगड़ गयी और उसे इलाज के लिए तारापुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सक ने महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया. यहां इलाज के दौरान डेंगू होने की पुष्टि हुई और दो दिनों तक चले इलाज के दौरान मंगलवार की रात उसकी मौत हो गयी. बुधवार को उसका शव दुल्हर गांव लाया गया. यहां परिजनों में चीख पुकार मच गयी. मृतका कंचन देवी को एक पुत्र एवं दो पुत्री है. पति मंटू यादव मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं. डेंगू से मौत के बाद समिति सदस्य ने दुल्हर गांव में जलजमाव एवं गंदगी का मामला उठाया और सिविल सर्जन से फॉगिंग कराने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है