मुंगेर. सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में छठ पूजा के पहले अर्घ के दिन गुरूवार की शाम बांका जिले की एक 35 वर्षीय महिला की प्रसव के पांच दिन बाद ही संदिग्ध हालत में मौत हो गयी. जिसके शव को पोस्टमार्टम के बाद डीप फ्रीजर में रखा गया है. वहीं पुलिस महिला के मायके वालों के आने का इंतजार कर रही है. जिसके बाद ही महिला का शव पति को दिया जायेगा. दरअसल बांका जिला निवासी पप्पू कुमार सिंह की पहली पत्नी 35 वर्षीय गुंजन देवी को दो नवंबर को ही घर पर बच्चा हुआ था. जिसके बाद सात नवंबर की शाम इमरजेंसी वार्ड में उसका ऑक्सीजन लेवल 40 पहुंचने के कारण इलाज के दौरान मौत हो गयी. बताया गया कि पप्पू कुमार सिंह ने दो शादी की है. जिसमें पहली शादी 2010 में उसने भागलपुर की रहने वाली गुंजन देवी से की थी. जिसके बाद 2021 में उसने यूपी के देवरिया जिले की रहने वाली पूजा कुमारी से शादी कर ली. पप्पू दोनों पत्नी को लेकर 10 दिन पहले ही शादीपुर में किराये के मकान में रहने आया था. जहां मृतका गुंजन देवी ने घर में ही बच्चे को जन्म दिया. पति पप्पू कुमार सिंह ने बताया कि प्रसव के बाद गुंजन ठीक थी. गुरूवार की सुबह से ही उसकी तबीयत बिगड़ गयी. जिसके बाद शाम को अधिक तबीयत खराब होने पर अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी. उसने बताया कि वह एक कंपनी के लिये ड्राइवर के रूप में काम करने मुंगेर आया था. छठ के बाद उसका काम आरंभ होना था. इधर गुंजन देवी को पहले से ही दो पुत्री तथा दो पुत्र है. जबकि 2 नवंबर को ही उसने पुत्री को जन्म दिया था.
कहते हैं थानाध्यक्ष
कोतवाली थानाध्यक्ष राजीव तिवारी ने बताया कि मृतका का पोस्टमार्टम कराया गया है. उसके शव को डीप फ्रीजर में रखा गया है. परिजनों के आने के बाद उसका बयान लिये जाने के पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है