सर्पदंश से महिला की मौत, मां ने हत्या की दर्ज करायी प्राथमिकी
हरपुर थाना क्षेत्र के चंदुकी गांव निवासी संजीव मंडल की 30 वर्षीया पत्नी मंजू देवी की मंगलवार को सर्पदंश से मौत हो गयी.
तारापुर. हरपुर थाना क्षेत्र के चंदुकी गांव निवासी संजीव मंडल की 30 वर्षीया पत्नी मंजू देवी की मंगलवार को सर्पदंश से मौत हो गयी. इस मामले में बांका जिला के गरूडटिकर गांव निवासी मृतका की मां पारो देवी ने अपनी पुत्री मंजू देवी की हत्या करने का आरोप लगाया है और आशंका जताते हुए दामाद संजीव मंडल, सास सहेलिया देवी, ससुर बेचन मंडल, ननद मोनी कुमारी के विरुद्ध हरपुर थाने में आवेदन देकर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी. पारो देवी ने कहा है कि मंजू के मौत की खबर मंगलवार को ग्रामीणों द्वारा दी गयी. सूचना पर चंदुकी गांव पहुंची तो देखा कि घर के आंगन में मेरी बेटी का शव पड़ा है. मुझे संदेह है कि मंजू की मौत गला दबाकर की गयी है. उसकी शादी 10 वर्ष पूर्व चंदुकी के बेचन मंडल के पुत्र संजीव मंडल से हुई थी. शादी के कुछ वर्ष तक सब कुछ ठीक रहा. इधर कुछ वर्षों से मेरी पुत्री के साथ उसके सुसराल वाले मारपीट कर प्रताड़ित करते थे. मेरा दामाद संजीव मंडल छत्तीसगढ़ में दूसरी शादी कर लिया और उसी के साथ रहता है. मृतका अपने पीछे सात वर्ष की बेटी सोनम को छोड़ गयी है. इधर हरपुर थानाध्यक्ष धीरेंद्र पाठक ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मुंगेर भेज दिया गया है. मृतका के मां के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल पायेगा. समाचार लिखे जाने तक किसी के गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है