प्रतिनिधि, मुंगेर. कासिम बाजार थाना क्षेत्र के लल्लूपोखर अड़गड़ा निवासी रौशन कुमार की 26 वर्षीय पत्नी पत्नी प्रियंका कुमारी की शनिवार की रात संदेहास्पद अवस्था में मौत हो गयी. मृतका के मायके वालों ने कासिम बाजार थाना में आवेदन देकर ससुराल वालों पर दहेज को लेकर हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने पोस्टमार्टम उपरांत शव को परिजनों को सौंप दिया. इधर, महिला की मौत पर मायके वालों का रो-रो कर बुरा हाल था. मृतका अपने पीछे तीन माह का दुधमुंहा बेटा छोड़ गयी है.
मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर लगाया दहेज हत्या का आरोप
मृतका प्रियंका कुमारी के पिता भागलपुर जिले के कहलगांव थाना क्षेत्र के सकड़गढ़ टोला निवासी प्रमोद कुमार राम ने बताया कि गत वर्ष 11 मई 2023 में उसकी बेटी की शादी लल्लूपोखर अड़गरा रोड निवासी रौशन कुमार से हुई थी. शादी के कुछ महीने बाद से ही दामाद, सास, ससुर, भैसुर, गोतनी मिलकर दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगी. पांच लाख रुपये का डिमांड करता था. 19 अक्तूबर को ससुराल वालों ने मिलकर पैसे के लिए मेरी बेटी के साथ धक्का मुक्की किया. वह पेट के बल गिर गयी. उसका तीन माह पहले ही ऑपरेशन कर प्रसव कराया गया था. जिससे एक पुत्र है. तबीयत काफी खराब हुआ तो उसके ससुर उसे लेकर सदर अस्पताल गये. जब तक मेरी बड़ी बेटी अस्पताल पहुंची तब तक बेटी की मौत हो चुकी है. ससुर अस्पताल से शव लेकर भाग गया.
ससुर ने कहा कि तबीयत बिगड़ने पर हुई मौत
मृतका के ससुर वासुदेव सिंह ने बताया कि प्रियंका की अचानक से तबीहयत खराब हो गयी. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इधर कासिम बाजार थानाध्यक्ष रूबीकांत कच्छप ने बताया कि इस मामले में मृतका के पिता प्रमोद कुमार के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पोस्टमार्टम के बाद शव मायके वालों को सौंप दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है