23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फरक्का एक्सप्रेस में महिला ने दिया बच्ची को जन्म

बठिंडा से बालूरघाट जा रही 15734 डाउन फरक्का एक्सप्रेस में जमालपुर स्टेशन पर एक महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया.

जमालपुर. बठिंडा से बालूरघाट जा रही 15734 डाउन फरक्का एक्सप्रेस में जमालपुर स्टेशन पर एक महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया. स्टेशन प्रबंधक संजय कुमार ने बताया कि बुधवार की सुबह 4 बजे गोड्डा निवासी मनोज कुमार की पत्नी 27 वर्षीय प्रियंका कुमारी इस ट्रेन से यात्रा कर रही थी. ट्रेन पर यात्रा के दौरान ही उसे प्रसव पीड़ा आरंभ हो गया. जिसके बाद जमालपुर स्टेशन पर ट्रेन के रूकते ही स्वास्थ्य कर्मियों के सहयोग से महिला का डिलीवरी कराया गया. डिलीवरी के बाद बच्चा और जच्चा को स्वस्थ पाने पर उसे आगे की यात्रा करने की अनुमति दी गई. भीड़ में मोबाइल चुराकर भाग रहा नाबालिग धराया मुंगेर. कोतवाली थाना पुलिस ने शीतला मंदिर के समीप से बुधवार की दोपहर भीड़ में मोबाइल चुराकर भागे एक नाबालिग चोर को गांधी चौंक के समीप से गिरफ्तार कर लिया. जो हाजी सुभान का रहने वाला बताया जाता है. थानाध्यक्ष राजीव तिवारी ने बताया कि पीड़ित ने कोतवाली थाना में मोबाइल चोरी की लिखित शिकायत दर्ज कराई थी. थानाध्यक्ष ने बताया कि कुछ दिन पूर्व उसने एक व्यक्ति का लॉकेट भी चुराया था. कोतवाली थाना की पुलिस ने नाबालिग को सक्षम न्यायालय के सुपुर्द कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें