संग्रामपुर. तारापुर-संग्रामपुर मुख्य मार्ग चंद्रपुरा समीप बालू लदा ट्रक के असंतुलित होने के कारण उसकी चपेट में आकर एक महिला व एक बच्चा घायल हो गये. जिसे इलाज के लिये प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां से महिला के गंभीर स्थिति को देखते हुये उसे भागलपुर रेफर कर दिया गया. दुर्घटना में चन्द्रपुरा गांव निवासी राजेश कुमार सिंह की 32 वर्षीय अंजना देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी. जबकि 3 वर्षीय पुत्र को हल्की चोट आयी. वहीं इस दौरान गांव के दयानंद सिंह बाल-बाल बच गये. मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया. बताया गया कि चंद्रपुरा के समीप तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित हो गया. जो सड़क किनारे जा रही अंजना देवी को टक्कर मार दिया. वहीं घटना के बाद घायल के परिजनों ने सड़क जाम कर दिया. इस बीच समझाने पहुंची पुलिस को भी लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. जिसके बाद मुखिया हरिनंदन यादव व थानाध्यक्ष तारकेश्वर कुमार सिंह ने परिजनों को समझा बुझा कर शांत किया. साथ ही जाम हटाया. इस बीच सुबह सुबह 6:30 से 9:30 बजे तक जमा लगा रहा, जिससे यात्री परेशान रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है