20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रैक्टर के धक्के में घायल महिला की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

ट्रैक्टर के धक्के में घायल महिला की मौत

जमुई की रहने वाली थी मृत महिला, मुंगेर से दवा लेकर पति संग लौट रही थी घर

मुंगेर बरियारपुर-खड़गपुर मुख्य मार्ग के प्रसन्नडो गांव के समीप गुरुवार की शाम ट्रैक्टर के धक्के में घायल 52 वर्षीय महिला रेणू देवी की मौत देर रात पटना ले जाने के दौरान हो गयी. मृतक जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र के सकदाहा गांव निवासी अधिक सिंह की पत्नी थी. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में हाहाकार मच गया और बड़ी संख्या में परिजन एवं ग्रामीण शुक्रवार को मुंगेर सदर अस्पताल पहुंचे.

बताया जाता है कि अधिक सिंह अपनी पत्नी रेणू देवी के साथ गुरुवार को बरियारपुर प्रखंड में इलाज कराने व दवा लेने आयी थी. दवा लेकर दोनों पति-पत्नी मोटर साइकिल से अपने घर लौट रहे थे. जैसे ही वे लोग प्रसन्नडो गांव के मोड़ पर पहुंचा कि खड़गपुर की ओर से तेज रफ्तार में आ रही ट्रैक्टर ने सामने से टक्कर मार दिया. जिसमें दोनों पति-पत्नी घायल हो गये. उसे इलाज के लिए खड़गपुर ले जाया गया. जहां से पत्नी रेणू देवी को मुंगेर सदर अस्पताल लाया गया. लेकिन उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल से पटना रेफर कर दिया गया. लेकिन पटना पहुंचने से पहले ही महिला की मौत हो गयी. जिसके बाद शुक्रवार की सुबह महिला के शव को मुंगेर सदर अस्पताल लाया गया. जहां पर पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव का पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों को सौंप दिया. पति एवं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. सूचना पर जमुई से मृतका के परिजन और दर्जनों ग्रामीण मुंगेर सदर अस्पताल पहुंचे. सभी की आंखे नम थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें