पारिवारिक विवाद में घर से निकली महिला, गंगा में कूदने की आशंका पर खोज रहे गोताखोर
कासिम बाजार थाना क्षेत्र के बेलन बाजार बंगाली टोला निवासी मंजू देवी पारिवारिक विवाद में मंगलवार की रात घर से निकल गयी. जो वापस लौट कर घर नहीं आयी. पुत्र की लिखित शिकायत पर सीओ स्तर से तैनात गोताखोर की टीम गंगा में महिला की खोज कर रही है.
मुंगेर. कासिम बाजार थाना क्षेत्र के बेलन बाजार बंगाली टोला निवासी मंजू देवी पारिवारिक विवाद में मंगलवार की रात घर से निकल गयी. जो वापस लौट कर घर नहीं आयी. पुत्र की लिखित शिकायत पर सीओ स्तर से तैनात गोताखोर की टीम गंगा में महिला की खोज कर रही है. समाचार लिखे जाने तक महिला का पता नहीं चल पाया. बताया जाता है कि बेलन बाजार बंगाली टोला निवासी कन्हैया कुमार ने अंचलाधिकारी सदर को एक लिखित आवेदन दिया. जिसमें उसने कहा कि उसकी मां मंजू देवी मंगलवार की रात आठ बजे से लापता है. खोजबीन के दौरान मुहल्ले की कुछ महिलाओं ने उसे बताया कि उसकी मां को गंगा किनारे जाते हुए देखा है. जिसके बाद महिला को ढूढ़ने के लिए सीओ सदर प्रति कुमारी ने स्थानीय गोताखोरों की टीम को लगाया. गोताखोरों की टीम बुधवार की सुबह सात बजे सही मोटर वोट के सहारे गंगा में दिन भर खोज की. लेकिन महिला का कुछ भी पता नहीं चला. इधर, मंजू देवी की खोज उसके परिजन इधर-उधर भी कर रहे हैं. जबकि महिला की तस्वीर सोशल मीडिया पर भी पोस्ट की गयी है. महिला के नहीं मिलने से परिजन अनहोनी की आशंका से डरे हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है