मोबाइल को लेकर विवाद में महिला की हत्या

मृतक महिला के बेटे व आरोपित के बीच हुआ था मोबाइल को लेकर विवाद

By Prabhat Khabar News Desk | September 26, 2024 10:45 PM

मुंगेर. मुंगेर शहर के बासुदेवपुर थाना क्षेत्र के चंडीस्थान उमेश नगर गांव में गुरुवार को मोबाइल को लेकर हुए विवाद में 45 वर्षीय महिला की हत्या कर दी गयी. कंचन देवी की लाठी-डंडे एवं ईंट से हमला कर हत्या के बाद गांव में दो पक्षों के बीच जहां तनाव की स्थिति बनी हुई. वहीं दूसरी ओर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. बताया जाता है कि गुरुवार को अपराह्न तीन बजे बेचू महतो के पुत्र सुमन कुमार व नरेश महतो के पुत्र पंकज के बीच मोबाइल को लेकर विवाद हुआ. इसे लेकर दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई. इसके बाद में पंकज अपने परिवार व दोस्तों के साथ आया और सुमन के घर पर चढ़ कर मारपीट करने लगा. सुमन को बचाने आयी उसकी मां कंचन देवी पर उनलोगों ने लाठी-डंडे व ईंट से बुरी तरह से हमला कर दिया. इसमें कंचन देवी बुरी तरह से घायल हो गयी. परिजन उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे. जहां पर चिकित्सकों ने कंचन देवी को मृत घोषित कर दिया. मृतक के भैंसुर महिपाल महतो ने बताया कि पंकज का मोबाइल सुमन ने देखने के लिए मांगा. वह मोबाइल देख रहा था. तभी पंकज ने सुमन पर चार सौ रुपये लेने का आरोप लगाया. इस पर विवाद हुआ और मारपीट हुई. इसके बाद पंकज व अन्य ने मिलकर सुमन को बचाने आयी उसकी मां कंचन देवी की पीट-पीट कर हत्या कर दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version