प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुर. शामपुर थाना क्षेत्र के मंझगांय डीह के समीप बहने वाली जोकिया नदी में शनिवार को एक महिला का शव तैरता हुआ मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर लिया. शव की पहचान गौरा गांव निवासी नंदलाल रजक की 30 वर्षीय ब्याहता पुत्री रेशमी कुमारी के रूप में हुई. बताया जाता है कि शनिवार की दोपहर में मंझगांय के कुछ लोग अपने खेतों में काम करने के लिए जा रहे थे. तभी मंझगांय डीह के समीप जोकिया नदी में एक शव को तैरता हुआ देखा. ग्रामीणों की सूचना पर शामपुर थानाध्यक्ष नीतीश कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पानी से निकलवा कर अपने कब्जे में ले लिया. जिसके बाद उसकी शिनाख्त को लेकर पुलिस ने कार्रवाई प्रारंभ की. तभी गौरा गांव से नंदलाल रजक व उसका परिवार वहां पहुंचा और उसकी पहचान रेशमी कुमारी के रूप में की. थानाध्यक्ष ने कहा कि मृतका के परिजनों ने बताया कि गौरा गांव निवासी नंदलाल रजक की पुत्री रेशमी की शादी बरियारपुर थाना क्षेत्र के घोरघट निवासी संतोष रजक से हुई थी. वर्तमान में वह अपने मायके रह रही थी. जो दो दिन पूर्व ही मायके से अपने पति के साथ ससुराल के लिए निकली थी. अभी तक मृतका के परिजनों की ओर से आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. महिला की मौत कैसे हुई है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है